सोलन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद प्रत्याशियों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. सोलन सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश कश्यप ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह हार से निराश नहीं हुए हैं. वह जनता के लिए जनमत को स्वीकार करते हैं और वे लगातार जनता के मुद्दों को उठाने के लिए उनके बीच में रहेंगे. (himachal assembly elections 2022) (himachal election 2022)
राजेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल जो मेरे ससुर भी हैं, उन्हें जीत की बधाई. डॉ कश्यप ने कहा कि 5 साल पहले मैं राजनीति में सिर्फ जनसेवा के इरादे से ही आया था. पूरे 5 साल जनता के बीच रहे. चुनाव में कार्यकर्ताओं ने भी मेहनत की. बेशक वे चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन आगे भी वे इस जनसेवा के क्रम को जारी रखा जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार की गतिविधियों की मॉनिटरिंग भी लगातार की जाती रहेगी. सोलन शहर में सरकार ने अस्पताल के साथ अन्य कई प्रोजेक्ट्स का काम शुरू किया गया. इन प्रोजेक्ट के काम पर भी विपक्ष में रहते हुए भी नजर रखी जाएगी, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने चुनाव में पूरी मेहनत की. बेशक रिजल्ट उम्मीदों के पक्ष में नहीं आए लेकिन इसके बावजूद कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा. (BJP candidate Rajesh Kashyap) (Rajesh Kashyap)
ये भी पढ़ें- हिमाचल में पहली बार दिख सकते हैं दो डिप्टी सीएम, ऐसा है कांग्रेस का फॉर्मूला