सोलन: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचार हिमाचल के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में धुआंधार रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के हक में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि की हवाओं में वीरता और बलिदान की गाथाएं बहती हैं. देश की सीमाओं की रक्षा करने में हिमाचल का अहम योगदान रहा है. हिमाचल उत्तराखंड देवी देवताओं की भूमि है ऐसे में यहां आकर एक सुकून मिलता है. (Rajnath Singh rally in Arki) (Himachal Pradesh Election 2022 )
'अटल और मोदी का हिमाचल से है गहरा रिश्ता': राजनाथ सिंह ने कहा कि वह किसी भी पार्टी के नेता को गाली देने के लिए हिमाचल में नहीं आए हैं और ना ही उन्होंने आज तक ऐसा कभी किया है. राजनीति में नेताओ का फैसला सिर्फ जनता करती है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश के दो प्रधानमंत्री का एक अलग लगाव हिमाचल से रहा है,जिसमे अटल बिहारी बाजपेयी रहे है और दूसरे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. (Rajnath Singh rally in Himachal)
'हम जो कहते हैं वो पूरा करते हैं': राजनाथ सिंह ने कहा कि जनता को आश्वासन नहीं देना चाहिए उनका काम करना चाहिए, राजनाथ सिंह ने कहा कि देश को मजबूत करने के लिए आज भाजपा को मजबूत करने की जरूरत है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जो करती है वो आज तक करती आई है,चाहे धारा 370 की बात हो, आतंकवाद को कम करने की बात हो,हर बात को भाजपा ने पूरा किया है. हमारे सेना के जवान आज भारत से नहीं पाकिस्तान के अंदर घुसकर करारा जवाब पाकिस्तान को देते हैं. (Himachal Pradesh Election news)