सोलनः नगर निगम चुनाव के लिए आज अंतिम दिन था. प्रचार का शोर आज शाम 5 थम गया. प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस ने घर-घर जाकर वोट मांगे. पूरे चुनाव प्रचार में डॉ. राजीव बिंदल और डॉ राजीव सैजल चुनाव प्रचार में सक्रिय नजर आए. इस दौरान ईटीवी भारत से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व बीजेपी सह-प्रभारी डॉ. राजीव सैजल ने बातचीत में कहा कि बीजेपी पिछले कई दिनों से वे घर घर में जाकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन के लिए वोट मांग रही है. जिस तरह से बीजेपी ने सोलनवासियों को नगर निगम की सौगात दी है. उसी तरह से सोलन की जनता भी बीजेपी की नगर निगम बनाकर बीजेपी को गिफ्ट देने वाली हैं.
कांग्रेस की स्थिति खराब
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कांग्रेस को तो अपने चुनाव प्रभारी भी बाहर से लाने पड़े. इससे साफ जाहिर होता है कि शिमला संसदीय क्षेत्र में में कांग्रेस के पास कोई ऐसा बड़ा नेता नहीं है, जो कांग्रेस की कमान संभाल सके. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह खुद इसी संसदीय क्षेत्र से विधायक है. इसी संसदीय क्षेत्र से पूर्व में मंत्री रहे धनीराम शांडिल भी इस जगह से संबंध रखते हैं, लेकिन फिर भी कांग्रेस को हमीरपुर से चुनाव प्रभारी लगाना पड़ा.
सभी 17 वॉर्ड में जीत का दावा
बीजेपी के चुनाव सह-प्रभारी और स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि सोलन में डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सोलन के 17 के 17 वार्ड में जीत हासिल कर अपनी नगर निगम बनाने वाली है.
पढ़ेंः बीजेपी ने कांग्रेस के दृष्टि पत्र को ही किया कॉपी पेस्ट: सुधीर शर्मा