ETV Bharat / state

मुझपर जब-जब छींटाकशी हुई, तब-तब कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ीः बिंदल - राजीव बिंदल

नगर निगम चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है. सोलन नगर निगम चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण और चुनौती बताते हुए बीजेपी चुनाव प्रभारी डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सोलन को नगर निगम का दर्जा 2015-16 में मिल जाता, जब यहां से स्थानीय मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और उनकी सरकार प्रदेश में थी. बिंदल ने कहा कि जो कांग्रेस के नेता उन पर बयानबाजी कर रहे हैं, वे उन नेताओं को आरोप साबित करने की चुनौती देते हैं.

RAJEEV BINDAL ATTACKS CONGRESS IN SOLAN
मुझपर जब-जब छींटाकशी हुई
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 1:47 PM IST

सोलनः नगर निगम चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है. सोलन नगर निगम चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण और चुनौती बताते हुए बीजेपी चुनाव प्रभारी डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सोलन को नगर निगम का दर्जा 2015-16 में मिल जाता, जब यहां से स्थानीय मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और उनकी सरकार प्रदेश में थी. लेकिन उस समय प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सोलन की जनता के साथ अन्याय किया. बीजेपी विकास के लिए तत्परता से काम कर रही है.

मुख्यमंत्री के हर वार्ड में आने से कांग्रेस को आपत्ति

बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर वार्ड में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में अपना संकल्प पत्र भी जारी किया है. उसे अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जो गांव से आए लोगों का विकास किया जाए. बाईपास निर्माण, पानी की समस्या, बिजली की समस्या, सीवरेज की समस्या और नए रास्तों के निर्माण के बारे में भी संकल्प पत्र में लिखा गया है.

वीडियो.

कांग्रेस न केंद्र में, न प्रदेश में

बिंदल ने कहा कि न तो प्रदेश में कांग्रेस पार्टी है न ही केंद्र में. तो किस तरह से कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर विकास कर पाएगी. यह कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस का प्रभारी कौन है, यह भी नहीं पता.

बिंदल में कहा कि जब सीएम जयराम ठाकुर हर वार्ड में जाकर प्रचार कर रहे थे, तो कांग्रेस नेता उनके दौरे पर सवाल उठाते रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी सोलन आ रहे हैं. सोलन की जनता उनसे भी पूछेगी कि उस समय सोलन को नगर निगम का दर्जा क्यों नहीं दिया. अगर उस समय सोलन को नगर निगम का दर्जा दिया गया होता, तो आज सोलन स्मार्ट सिटी होती.

मुझ पर आरोप लगाना कांग्रेस को पड़ेगा भारीः बिंदल

बिंदल ने कहा कि जो कांग्रेस के नेता उन पर बयानबाजी कर रहे हैं, वे उन नेताओं को आरोप साबित करने की चुनौती देते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब-जब उनपर छींटाकशी हुई है, तब-तब कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें- टैक्स कलेक्शन में प्रदेश भर में जिला सिरमौर अव्वल, आबकारी एवं कराधान विभाग ने तय किए थे 7 पैरामीटर

सोलनः नगर निगम चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिन है. सोलन नगर निगम चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण और चुनौती बताते हुए बीजेपी चुनाव प्रभारी डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि सोलन को नगर निगम का दर्जा 2015-16 में मिल जाता, जब यहां से स्थानीय मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल और उनकी सरकार प्रदेश में थी. लेकिन उस समय प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सोलन की जनता के साथ अन्याय किया. बीजेपी विकास के लिए तत्परता से काम कर रही है.

मुख्यमंत्री के हर वार्ड में आने से कांग्रेस को आपत्ति

बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हर वार्ड में जाकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, ताकि लोगों की समस्याओं का निदान हो सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में अपना संकल्प पत्र भी जारी किया है. उसे अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जो गांव से आए लोगों का विकास किया जाए. बाईपास निर्माण, पानी की समस्या, बिजली की समस्या, सीवरेज की समस्या और नए रास्तों के निर्माण के बारे में भी संकल्प पत्र में लिखा गया है.

वीडियो.

कांग्रेस न केंद्र में, न प्रदेश में

बिंदल ने कहा कि न तो प्रदेश में कांग्रेस पार्टी है न ही केंद्र में. तो किस तरह से कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर विकास कर पाएगी. यह कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस का प्रभारी कौन है, यह भी नहीं पता.

बिंदल में कहा कि जब सीएम जयराम ठाकुर हर वार्ड में जाकर प्रचार कर रहे थे, तो कांग्रेस नेता उनके दौरे पर सवाल उठाते रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी सोलन आ रहे हैं. सोलन की जनता उनसे भी पूछेगी कि उस समय सोलन को नगर निगम का दर्जा क्यों नहीं दिया. अगर उस समय सोलन को नगर निगम का दर्जा दिया गया होता, तो आज सोलन स्मार्ट सिटी होती.

मुझ पर आरोप लगाना कांग्रेस को पड़ेगा भारीः बिंदल

बिंदल ने कहा कि जो कांग्रेस के नेता उन पर बयानबाजी कर रहे हैं, वे उन नेताओं को आरोप साबित करने की चुनौती देते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब-जब उनपर छींटाकशी हुई है, तब-तब कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी है.

ये भी पढ़ें- टैक्स कलेक्शन में प्रदेश भर में जिला सिरमौर अव्वल, आबकारी एवं कराधान विभाग ने तय किए थे 7 पैरामीटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.