नालागढ़/सोलन: नए कृषि कानून के विरोध में किसान समूह व सामुहिक जनों ने शनिवार को नालागढ़ में विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर विभिन्न किसान संगठनों ने केंद्र सरकार नारेबाजी की. बाद में किसानों ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें नए कृषि बिलों को रद करने की मांग की गई.
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बावा ने कहा कि कानून बनाने से पहले किसानों को विश्वास में लिया जाता और अब जब किसान इसका विरोध कर रहा है तो उनकी बात सुनी जानी चाहिए. केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को लागू करके किसानों के साथ धोखा करने जा रही है. इन कानूनों ने बड़े व्यापारियों की किसानों की खेती पर हमेशा नजर बनी रहेगी जो किसानों को नुकसान पहुंचाने का कार्य करेंगे.
पढ़ें: किसान आंदोलन के लिए समर्थन जुटाएगी हिमाचल कांग्रेस, आयोजित होंगे सम्मेलन