बद्दी/सोलन: कोरोना से निपटने के लिए पुलिस जिला बद्दी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. डीजीपी संजय कुंडू ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर बताया कि बरोटीवाला की इनौक्स एयर प्रोडक्टस उत्तर भारत की सबसे अधिक ऑक्सीजन उत्पादन कर रही है और कंपनी की सुरक्षा के लिए 10 पुलिस जवान हर समय पहरा दे रहे हैं.
इसके इलावा सभी विभागों को बिजली, पानी जैसी जरूरी सुविधायें देने के निर्देश दिए गए हैं. इसी के साथ कोविड के इलाज में उपयोग होने वाली रूस की कंपनी स्पूतनिक दवाई का भी बद्दी की पनेशिया बायोटेक में उत्पादन जल्द शुरू हो जाएगा. जिसे प्रदेश सरकार की ओर से हर तरह की संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. जिससे ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन कि जा सके और आम जनता की जान बचाई जा सके.
जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन
वहीं, सोमवार को हुए नालागढ़ गोलीकांड पर संजय कुंडू ने एसपी बद्दी को जानकारी देने को कहा और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया. फिलहाल एसपी बद्दी ने इस पूरे मामले पर ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी है और न ही किसी प्रकार की गिरफ्तारी पर कोई पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- कोरोना से मिले जख्मों पर मरहम, अनाथ बच्चों को पांच लाख व विधवाओं के नाम दो लाख की एफडी करेगी सरकार