ETV Bharat / state

सुबाथू में सीमेंट से भरी पिकअप पलटी, चालक घायल - road accident]

सुबाथू के थड़ी गांव में सीमेंट से लोड पिकअप नाले में गिरी. चालक गंभीर रूप से घायल.

सीमेंट से भरी पिकअप पलटी
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 1:52 PM IST

सोलन: सुबाथू के साथ लगते थड़ी गांव में मंगलवार सुबह सीमेंट से लोड पिकअप नाले में जा गिरी. हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, पिकअप सीमेंट के बैग लेकर थड़ी गांव जा रही थी. पिकअप चालक ने सीमेंट के बैग उतारने के लिए जैसी ही गाड़ी की ब्रेक लगाई, गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. हादसे में पिकअप चालक को गंभीर चोटें आई हैं.

Pickup rolled down
सीमेंट से भरी पिकअप पलटी

स्थानीय लोगों की मदद से चालक को इलाज के लिए सोलन अस्पताल पहुंचाया दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

सोलन: सुबाथू के साथ लगते थड़ी गांव में मंगलवार सुबह सीमेंट से लोड पिकअप नाले में जा गिरी. हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, पिकअप सीमेंट के बैग लेकर थड़ी गांव जा रही थी. पिकअप चालक ने सीमेंट के बैग उतारने के लिए जैसी ही गाड़ी की ब्रेक लगाई, गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. हादसे में पिकअप चालक को गंभीर चोटें आई हैं.

Pickup rolled down
सीमेंट से भरी पिकअप पलटी

स्थानीय लोगों की मदद से चालक को इलाज के लिए सोलन अस्पताल पहुंचाया दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:सुबाथू के साथ लगती थड़ी में सीमेंट से भरी पिकउप गिरी , चालक घायल Body:विशुल फ़ोटोConclusion:सुबाथू के थड़ी में सीमेंट से भारी पिकउप गिरी , चालक घायल

सुबाथू के साथ लगते थड़ी गांव में मंगलवार सुबह एक सीमेंट से लदी पिकउप नाले में जा गिरी जिसमे पिकउप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है ! मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शंकर ब्रोवेल की पिकउप सीमेंट के बैग लेकर थड़ी गांव गई ! जब चालक ने सीमेंट उतारने के लिए पिकउप को पीछे करने लगा तो पिकउप ने अचानक से ब्रेक छोड़ दी और वह साथ लगते नाले में जा गिरी इस हादशे मे चालक को गंभीर चोटें आई है ! स्थानीय लोगो की मदत से चालक को इलाज के लिए सोलन हॉस्पिटल भेज गया है ! लोगो की मदत से सीमेंट के बैग को नाले से बाहर निकलने का कार्य किया जा रहा है !
सुबाथू पुलिस ने मौके पर पहुच मामले की छानबीन शुरू कर दी है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.