ETV Bharat / state

बद्दी में बारिश का 'कर्फयू', घरों में कैद हुए लोग - rain water in houses

नगर परिषद कि लापरवाही के चलते लोगों के घरों में पानी घुस आया. रेजिडेंट वैल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजीब कौशल समेत समेत शहरवासियों ने कहा नगर परिषद बद्दी जानबूझ कर नालियों की सफाई नहीं करवाती जिससे पानी की निकासी न होने के कारण बरसात का पानी घरों में घुस आया है.

नालियों में कचरा
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 10:42 AM IST

सोलन: बद्दी में शुक्रवार रात हुई बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस आया. लोग रातभर घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने में लगे रहे. लोगों ने सुबह परिषद बद्दी के खिलाफ नारेबाजी और धरना भी दिया.परिषद बद्दी को जिम्मेदार ठहराया है.

नालियों में कचरा

गुस्साए लोगेां ने शानिवार सुबह कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कार्यालय का फोन बंद था. इसके बाद गुस्साएं लोगों ने नगर परिषद बद्दी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहरवासियों ने पानी की निकासी न होने के लिए नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराया.

रेजिडेंट वैल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव कौशल समेत शहरवासियों ने आरोप लगाया कि हाउसिंग बोर्ड बद्दी फेस-2 में सड़क बनाना के नाम पर पैसों की बर्बादी हो रही है. हल्की सी बारिश होने पर सड़कें तालाब बन जाती हैं और लोग अपने घरों में कैद हो कर रह जाते हैं.

वहीं, दूसरी और जेई नगर परिषद बद्दी राकेश कांत ने कहा कि नालियों की सफाई समय-समय पर होती है. पानी की निकासी न होने पर किसी के घर में बरसात का पानी घुसा है तो वहां से भी नालियां साफ करवाकर पानी के निकलने के लिए रास्ता बनाया जाएगा.

सोलन: बद्दी में शुक्रवार रात हुई बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस आया. लोग रातभर घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने में लगे रहे. लोगों ने सुबह परिषद बद्दी के खिलाफ नारेबाजी और धरना भी दिया.परिषद बद्दी को जिम्मेदार ठहराया है.

नालियों में कचरा

गुस्साए लोगेां ने शानिवार सुबह कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कार्यालय का फोन बंद था. इसके बाद गुस्साएं लोगों ने नगर परिषद बद्दी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहरवासियों ने पानी की निकासी न होने के लिए नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराया.

रेजिडेंट वैल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव कौशल समेत शहरवासियों ने आरोप लगाया कि हाउसिंग बोर्ड बद्दी फेस-2 में सड़क बनाना के नाम पर पैसों की बर्बादी हो रही है. हल्की सी बारिश होने पर सड़कें तालाब बन जाती हैं और लोग अपने घरों में कैद हो कर रह जाते हैं.

वहीं, दूसरी और जेई नगर परिषद बद्दी राकेश कांत ने कहा कि नालियों की सफाई समय-समय पर होती है. पानी की निकासी न होने पर किसी के घर में बरसात का पानी घुसा है तो वहां से भी नालियां साफ करवाकर पानी के निकलने के लिए रास्ता बनाया जाएगा.

Intro:बारिश का पानी घरों में घुसने पर गुस्साए लोगों ने नप बद्दी के खिलाफ की नारेबाजी
Body:शुक्रवार रात को हुई तेज बारिश ने नप बद्दी की सफाई , सड़क व नालियों की अव्यवस्था की पोल खोल दी। लगातार हुई इस बारिश के पानी के निकलने की व्यवस्था न हेाने के चलते बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया व सारी रात लोग घरों से पानी निकालने में जुटे रहे। गुस्साए लोगेां ने पहले तो सुबह ही नप अधिकारियों को फोन किए व फोन बंद होने के चलते नप बद्दी के प्रति जमकर नारेबाजी की। अध्यक्ष रेजिडेंट वैल्फेयर सोसाइटी संजीब कौशल, उपाध्यक्ष सुरिंद्र शर्मा, जसविंद्र, आदित्य, राजेश कुमार, रविंद्र, सतीश , सुरेश, राजीव समेत अनेक लोगों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड़ बद्दी फेस-2 में सड़कों के नाम पर पैसे की बर्बादी हो रही है व उनकी पानी निकलने की व्यवस्था न होने के चलते थोड़ी सी बारिश होने पर सड़कें तालाब बन जाती है व लोग अपने घरों में बंदी बनकर रह जाते हैं। शुक्रवार रात को हुई तेज बारिश के चलते तो लोगों के घरों में ही पानी घुस गया व सारी रात लोग पानी निकालने में जुटे रहे । उन्होंने कहा कि हर साल बरसात में यहां यही स्थिति होती है परन्तु नप बद्दी इससे निपटने के लिए न तो नालियों की सफाई करती है व अगर सफाई होती है तो गंदगी के ढ़ेर नालियों के किनारे ही लगा दिए जाते हैं। थोड़ी सी बारिश होने पर यह सारी गंदगी फिर से नालियों में घुस जाती है व बारिश होने पर पानी लोगों के घरों में चला जाता है। संजीब कौशल ने सीधे-सीधे नप बद्दी के एक अधिकारी को इसके लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि सरकार की धौंस के चलते यह अधिकारी जानबूझ कर लोगों को तंग कर रहा है व जिसके बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री को भी शिकायत भेजी है परन्तु ऐसे अधिकारी पर कार्यवाही क्यों नहीं होती यह बात आम आदमी के समझ नहीं आ रही है। जेई नगर परिषद बद्दी राकेश कांत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई समय-समय पर होती है व अगर बरसात का पानी किसी के घर में घुसा है तो वहां से भी नालियां साफ करवाकर पानी के निकलने के लिए रास्ता बनाया जाएगा।Conclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.