सोलन: बद्दी में शुक्रवार रात हुई बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस आया. लोग रातभर घरों में घुसे पानी को बाहर निकालने में लगे रहे. लोगों ने सुबह परिषद बद्दी के खिलाफ नारेबाजी और धरना भी दिया.परिषद बद्दी को जिम्मेदार ठहराया है.
गुस्साए लोगेां ने शानिवार सुबह कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कार्यालय का फोन बंद था. इसके बाद गुस्साएं लोगों ने नगर परिषद बद्दी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहरवासियों ने पानी की निकासी न होने के लिए नगर परिषद को जिम्मेदार ठहराया.
रेजिडेंट वैल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष संजीव कौशल समेत शहरवासियों ने आरोप लगाया कि हाउसिंग बोर्ड बद्दी फेस-2 में सड़क बनाना के नाम पर पैसों की बर्बादी हो रही है. हल्की सी बारिश होने पर सड़कें तालाब बन जाती हैं और लोग अपने घरों में कैद हो कर रह जाते हैं.
वहीं, दूसरी और जेई नगर परिषद बद्दी राकेश कांत ने कहा कि नालियों की सफाई समय-समय पर होती है. पानी की निकासी न होने पर किसी के घर में बरसात का पानी घुसा है तो वहां से भी नालियां साफ करवाकर पानी के निकलने के लिए रास्ता बनाया जाएगा.