सोलन: सड़कें हिमाचल प्रदेश की भाग्य रेखाएं हैं, लेकिन जब यही सड़कें खराब हो जाएं तो लोग सवाल उठाते ही हैं. पिछले 4 महीने से सेब सीजन खत्म होने के बाद गिरिपुल नौणी कुमारहट्टी सड़क की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है कि सड़क में 3 से 4 फुट गड्ढे पड़ चुके हैं. लोग तो अब यह भी कहने लगे हैं कि गोद भराई की रस्म की तरह गड्ढे भराई की रस्म भी की जानी चाहिए. (Bad condition of Giripul Nauni Kumarhatti Road)
सड़क की दयनीय हालत को लेकर जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा लगातार सम्बंधित विभागों से बैठकर कर रहे हैं और उन्हें उसके बारे में शिकायत भी दे चुके हैं. लेकिन शिकायत के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. जिला परिषद की बैठक में भी इस बात को मनोज वर्मा ने रखा था, लेकिन विभाग के अधिकारी इसमें कुछ भी कर पाने में सफल नहीं हो पाए हैं.
जानकारी के मुताबिक गिरिपुल नौणी कुमारहट्टी सड़क में आधी सड़क राजगढ़ पीडब्ल्यूडी के डिवीजन के अंडर आती है और आधी सड़क सोलन के अधीन लेकिन ये दोनों ही डिवीजन इस रोड़ की एनुअल मेंटेनेंस नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इस रोड़ के मेंटेनेंस का कार्य सरकार द्वारा एक प्राइवेट ठेकेदार को दिया गया है. यह रोड़ सैंज पराला से होते हुए नौणी गिरिपुल और कुमारहट्टी पहुंचता है. सड़क इतनी खराब है कि सड़क में दो से तीन फीट तक के गड्ढे पड़ चुके हैं.
चार महीनों से सड़क की हालत खराब- वहीं, इस बात को लेकर सलोगड़ा वार्ड से जिला परिषद सदस्य मनोज वर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सड़कें हैं, लेकिन सड़को की हालत इतनी दयनीय है कि लोग रोड़ पर चलने से भी डर रहे हैं. यही हालत इन दिनों पिछले 4 महीनों से नौणी गिरिपुल कुमारहट्टी सड़क की है जिसमें दो से तीन फुट गड्ढे पड़े हैं. कई बार इस रोड़ पर चलने से गाड़ियां खराब हो रही है तो कई बार यहां हादसे सामने आ रहे हैं.
PWD के हाथ खड़े, प्राइवेट ठेकेदार नहीं कर रहे कार्य- मनोज वर्मा ने पीडब्ल्यूडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि न तो ओछ घाट में पीडब्ल्यूडी का सब डिवीजन इस रोड़ की मरम्मत कर पा रहा है और न ही राजगढ़ पीडब्ल्यूडी डिवीजन इस रोड़ में कुछ कर सकता है, क्योंकि सरकार ने इस रोड़ के मेंटेनेंस का काम प्राइवेट ठेकेदार को दिया है, लेकिन वो कार्य नहीं कर रहा है.
गोद भराई की तरह लोग करना चाहते हैं गड्ढे भराई रस्म- मनोज वर्मा ने कहा कि अब लोग अपने स्तर पर रोड़ को ठीक करना चाह रहे हैं जिस तरह से गोद भराई की रस्म होती है, उसी तरह से अब लोग इस सड़क के गड्ढे भराई की रस्म करना चाहते हैं. मनोज वर्मा ने कहा कि प्रशासन इस मामले पर कड़ा संज्ञान ले ताकि आमजन को राहत मिल सके. (People facing problem in Solan) (Bad condition of Road in Solan)
ये भी पढ़ें: खबर हमारी, असर प्रशासन पर: 8 महीने बाद पुरानी मंडी में सड़क सुधारने का काम शुरू