सोलन: जिला में 10 हेल्थ सप्लीमेंट और न्यूट्रास्युटिकल के सैम्पल फेल हो गए हैं. यह सैम्पल सोलन शहर और बद्दी की नामी कम्पनियों से भरे गए थे. सीटीएल कंडाघाट में सैम्पलों की जांच के बाद रिपोर्ट में अनसेफ, मिक्स-ब्रांडेड और सब-स्टैंडर्ड निकले हैं. वहीं, रेफरल फूड लैब में भी यह सैम्पल फेल (health supplements samples failed ) हुए हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अनसेफ सामान को विभाग की ओर से सीज कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग ने बीते दिनों 20 खाद्य प्रदार्थों समेत हेल्थ सप्लीमेंट और न्यूट्रास्युटिकल के सैम्पल भरे थे, जिन्हें जांच के लिए विभाग ने सीटीएल भेजा था. जांच के दौरान दस सैम्पल फेल हो गए. इसके बाद इन कम्पनियों को विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया. नोटिस के बाद इन कम्पनियों से अपने स्तर पर सैम्पलों की जांच (Food Samples tested in Solan) करवाई. इसमें में यह 10 सैम्पल फेल हुए है.
सैम्पलों में कैल्शियम+जिंक+डी थ्री कैप्सूल, डायट्री सप्लीमेंट, सॉफ्ट जल कैप्सूल, ओमेगा थ्री कैप्सूल, हेल्थ सप्लीमेंट+सॉफ्ट जल कैप्सूल, फूड सप्लीमेंट, विटामिन डी थ्री ड्रॉप्स, मल्टी विटामिन और मल्टी मिलरन्स सॉफ्ट जल कैप्सूल और दो सैम्पल फंगल डायटिंग पेप्सिन सिरप अनसेफ, मिक्स-ब्रांडेड और सबस्टैंडर्ड निकले हैं. इन सैम्पलों के फेल होने के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग सोलन (Solan Food Safety Department) की ओर से लगातार बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थो पर नजर बनाए हुए है. विभाग रोजाना सैम्पलों को भर रहा है और जांच के लिए सीटीएल भेज रहा है. बीते दिनों भी विभाग ने पनीर और देसी घी की बड़ी खेप बरामद की है. इस पर भी टीम कार्रवाई (health supplements samples failed in Solan) कर रही है.
उधर, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त एलडी ठाकुर ने बताया कि जिला के बद्दी और सोलन शहर से भरे न्यूट्रास्युटिकल और मल्टी विटामिन सप्लीमेंट के सैम्पल फेल (Samples of Multi Vitamin Supplementation Failed) हुए हैं. इनमें तीन सैम्पल अनसेफ भी आए हैं. इन खेप को विभाग जल्द सीज करेगा. वहीं, विभाग की ओर से मामला कोर्ट में ले जाया जाएगा. इसमें छह मामले की सजा समेत जुर्माने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: 17 फरवरी से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, अन्य पाबंदियां भी हटीं, सरकार ने जारी की अधिसूचना