सोलन: शहर की सफाई व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए सोलन में 20 नए छोटे डस्टबिन (dustbin in Solan city) लगाए जाएंगे. इन डस्टबिन में सूखे और गीले कचरे को डालने की व्यवस्था होगी. इसके अलावा शहर के ज्यादा फुटफॉल वाले क्षेत्रों में इन्हें स्थापित किया जाएगा. सड़क से गुजरते लोग इन्हें छोटा मोटा कचरा डालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
टॉफी, चिप्स आदि खरीदने के बाद लोग इनके कागज फेंकने के लिए बाजार में डस्टबिन ढूंढते थे, लेकिन अब इस समस्या से निपटने के लिए लोगों को चंद दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. वहीं, शहर में सफाई व्यवस्था पर के मद्देनजर भी काफी राहत मिलने की उम्मीद है. सोलन नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विश्रुत भारती ने बताया कि मार्केट में घूम रहे राहगीरों के लिए नगर निगम द्वारा शुरुआती तौर पर छोटे डस्टबिन की सुविधा दी जा रही है, जिससे शहर की स्वच्छता भी बनी रहेगी. सोलन शहर में हर 100 से 150 मीटर की दूरी पर यह छोटे डस्टबिन लगाए जाएंगे ताकि राहगीर छोटे-मोटे कूड़े को उस में फेंक सकें.
![dustbin in Solan city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sln-03-solan-mc-new-dustbin-avb-10007_03022022173322_0302f_1643889802_1016.jpg)
डस्टबिन में गीले और सूखे कूड़े के लिए अलग से दो कंपार्टमेंट बने होंगे. इसके अलावा दिन में दो बार इसे खाली करने की जिम्मेदारी भी नगर निगम ने उठाई है. वहीं, इस मामले में विश्रुत भारती ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वे शहर को स्वच्छ और सुंदर (Cleanliness campaign in Solan) बनाने के लिए निगम का सहयोग करें. ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में सोलन को प्रथम स्थान हासिल हो. इसके अलावा सभी लोग शहर की सफाई व्यवस्था को फीडबैक देने और सुदृढ़ करने के लिए स्वछता ऐप भी डाउनलोड करें.
बता दें कि सोलन शहर डस्टबिन फ्री होने से शहर में छोटे कचरे को फेंकने की कोई व्यवस्था नहीं मिल पा रही थी, लेकिन इन छोटे डस्टबिन के आने से अब लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. देखना यह बाकी है कि यह प्रयास कितना कारगर साबित होता है,और लोगों को इसे इस्तेमाल में लाने में कितना समय लगता है.
ये भी पढ़ें: शिमला नगर निगम के वार्डों का होगा डिलिमिटेशन, डीसी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश