सोलन: शहर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम सोलन लगातार कार्य कर रही है. स्वच्छता के क्षेत्र में प्रदेश में सोलन नगर निगम अव्वल आए, इसको लेकर निगम कर्मचारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं, अब सोलन शहर स्वच्छ और सुंदर दिखें इसके लिए निगम ने शहर में शुक्रवार से 'मेरा जीवन, मेरा स्वच्छ शहर' मुहिम शुरू की है. जिसमें RRR यानी रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल योजना को लाया गया है.
इस मुहिम के तहत शहर वासी अपना सामान जो उपयोग में नहीं आ रहा है, उसे इस कलेक्शन सेंटर में दान कर सकते हैं. यह कलेक्शन सेंटर नगर निगम सोलन द्वारा शहर के मॉल रोड पर चिल्ड्रन पार्क के सामने बनाया गया है. सोलन नगर निगम कमिश्नर जफ़र इकबाल ने बताया शहर के मोड़ पर मेरा जीवन मेरा स्वच्छ शहर मुहिम के तहत अब आरआरआर मुहिम शुरू की गई है. जिसमें लोग शहर को साफ रखने में अपना योगदान दे सकते हैं. इसके लिए कलेक्शन सेंटर मॉल रोड पर बनाया गया है, जो 5 जून तक रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने पर पंचायत प्रतिनिधी देंगे CPR, हर गांव में सिखाए जाएंगे आपदा प्रबंधन के गुर
इसमें जो चीजें लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं उन्हें इस कलेक्शन सेंटर पर दे सकते हैं जिसके जरिए वह इस्तेमाल भी हो सकती है और लोगों के काम भी आ सकती है। इस मुहिम के तहत लोग कपड़े, किताबें और स्टेशनरी, जूते, खेल के सामान, क्रॉकरी, लकड़ी के सामान या फर्नीचर, चमड़े या नायलॉन के बैग, स्कूल बैग, प्लास्टिक या धातु के कंटेनर, पैकेजिंग, बक्से,सजावटी सामान, खिलौने दान कर सकते हैं।