ETV Bharat / state

8 अप्रैल तक हो सकते हैं MC चुनाव, पार्टी चिन्ह पर इलेक्शन करवाने पर किया जा रहा विचार: सुरेश भारद्वाज - नगर निगम चुनाव पामलपुर

सोलन में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर कहा कि आठ अप्रैल से पहले यह चुनाव हो जाएंगे. साथ ही यह चुनाव पार्टी सिंबल पर होंगे और मेयर का चुनाव सीधा नहीं होगा.

minister suresh bhardwaj
सुरेश भारद्वाज
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 8:29 PM IST

सोलन: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश नगर निगम के चुनाव 8 अप्रैल तक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार नगर निगम में चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे लेकिन महापौर व उपमहापौर के लिए सीधा चुनाव नहीं होगा. सुरेश भारद्वाज ने ममलीग में आयोजित जनमंच के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि धर्मशाला, सोलन, पालमपुर और मंडी नगर निगम में होने वाले चुनाव पार्टी चिन्ह पर हो सकते हैं, सरकार इस पर विचार कर रही है.

आठ अप्रैल से पहले हो जाएंगे नगर निगम के चुनाव

महापौर व उपमहापौर के लिए प्रत्यक्ष चुनाव के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाल ही में निकाय चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव नहीं हुए हैं. निगम में भी यही व्यवस्था लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तो अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए सीधे चुनाव करवाए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया था.

वीडियो.

2022 में प्रदेश में होगा मिशन रिपीट

जयराम सरकार ने प्रदेश में टोपियों की राजनीति, ऊपर और निचला हिमाचल की राजनीति को छोड़कर विकास की राजनीति पर जोर दिया है. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2022 में प्रदेश में जयराम सरकार रिपीट होकर एक नया इतिहास रचेगी. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं. इससे पता लगता है कि प्रदेश में भाजपा की लहर है.

पढ़ें: कूड़े के ढेर में बैलेट पेपर मिलने का मामला, राज्य चुनाव आयोग ने डीसी सोलन से मांगी रिपोर्ट


8 अप्रैल तक हो सकते हैं MC चुनाव, पार्टी चिन्ह पर इलेक्शन करवाने पर किया जा रहा विचार: सुरेश भारद्वाज

सोलन: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश नगर निगम के चुनाव 8 अप्रैल तक हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार नगर निगम में चुनाव पार्टी चिन्ह पर होंगे लेकिन महापौर व उपमहापौर के लिए सीधा चुनाव नहीं होगा. सुरेश भारद्वाज ने ममलीग में आयोजित जनमंच के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि धर्मशाला, सोलन, पालमपुर और मंडी नगर निगम में होने वाले चुनाव पार्टी चिन्ह पर हो सकते हैं, सरकार इस पर विचार कर रही है.

आठ अप्रैल से पहले हो जाएंगे नगर निगम के चुनाव

महापौर व उपमहापौर के लिए प्रत्यक्ष चुनाव के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाल ही में निकाय चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव नहीं हुए हैं. निगम में भी यही व्यवस्था लागू रहेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने तो अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए सीधे चुनाव करवाए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया था.

वीडियो.

2022 में प्रदेश में होगा मिशन रिपीट

जयराम सरकार ने प्रदेश में टोपियों की राजनीति, ऊपर और निचला हिमाचल की राजनीति को छोड़कर विकास की राजनीति पर जोर दिया है. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2022 में प्रदेश में जयराम सरकार रिपीट होकर एक नया इतिहास रचेगी. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं. इससे पता लगता है कि प्रदेश में भाजपा की लहर है.

पढ़ें: कूड़े के ढेर में बैलेट पेपर मिलने का मामला, राज्य चुनाव आयोग ने डीसी सोलन से मांगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.