ETV Bharat / state

अंतिम चरण में कसौली की मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम, इलाके में दूर होगी पार्किंग की समस्या - kasauli news'

छावनी बोर्ड ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीस्टोरी पार्किंग की सुविधा देने जा रही है. कसौली में आने वाले पर्यटकों को आगामी दिनों में पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. कसौली में मल्टी स्टोरी पार्किंग करीब 19 करोड़ से बनकर तैयार हो रही है. तीन मंजिल वाली इस मल्टी स्टोरी पार्किंग में एटीएम और अन्य महत्वपूर्ण सुविधा मिलेगी.

multi-story parking work in the final phase in Kasauli
अंतिम चरण में कसौली की मल्टी स्टोरी पार्किंग का काम, इलाके में दूर होगी पार्किंग की समस्या
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 9:20 PM IST

सोलनः पर्यटन क्षेत्र कसौली में आने वाले पर्यटकों को आगामी दिनों में पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. इसके लिए छावनी बोर्ड ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीस्टोरी पार्किंग की सुविधा देने जा रही है. यही नहीं, इस पार्किंग के साथ ही बस स्टैंड और अग्निशमन विभाग के लिए भी स्थान रखा गया है. इस पार्किंग में 400 गाड़ियों के साथ लगभग 15 बसें और फायर टेंडर भी खड़े हो सकेंगे.

प्रिंसिपल डारेक्टर कमलजीत चौहान ने लिया था जायजा

इस मल्टी पार्किंग का कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है. इसका निरीक्षण करने के लिए रक्षा मंत्रालय पश्चिमी कमान के प्रिंसिपल डायरेक्टर कमलजीत चौहान मौके पर आए. इस निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल डायरेक्टर ने सभी सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

वीडियो.

छावनी परिषद ने भेजा था प्रोपोजल

पर्यटन क्षेत्र कसौली में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पार्किंग की समस्या आती थी. आमतौर पर यह देखा जाता था कि यहां सड़कों पर वाहन गलत तरीके से खड़े रहते थे. इस वजह से राहगीरों को भी समस्या झेलनी पड़ती थी. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए छावनी परिषद ने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय को प्रोपोजल भेजा था.

अंतिम चरण में है कार्य

तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी मंजूरी दी थी. इसके लिए बजट भी तुरंत जारी किया गया. इस कॉम्प्लेक्स को बनाने के लिए ऑनलाइन टेंडर किए गए. यह कार्य पिरामिड बिल्डर को मिला है. यह कार्य अंतिम चरण में चला हुआ है.

आसपास की इलाकों को स्वच्छ बनाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल डायरेक्टर ने निर्देश दिए कि कॉम्प्लेक्स के आसपास के इलाकों को भी पूरी तरह से साफ किया जाए. साथ ही उन्होंने पुस्तकालय पर भी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है. कसौली में मल्टी स्टोरी पार्किंग करीब 19 करोड़ से बनकर तैयार हो रही है. तीन मंजिल वाली इस मल्टी स्टोरी पार्किंग में एटीएम और अन्य महत्वपूर्ण सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का आश्रय शर्मा पर वार, बोलेः बड़े मार्जन से हारने वालों को शोभा नहीं देती बड़ी बातें

सोलनः पर्यटन क्षेत्र कसौली में आने वाले पर्यटकों को आगामी दिनों में पार्किंग की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. इसके लिए छावनी बोर्ड ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मल्टीस्टोरी पार्किंग की सुविधा देने जा रही है. यही नहीं, इस पार्किंग के साथ ही बस स्टैंड और अग्निशमन विभाग के लिए भी स्थान रखा गया है. इस पार्किंग में 400 गाड़ियों के साथ लगभग 15 बसें और फायर टेंडर भी खड़े हो सकेंगे.

प्रिंसिपल डारेक्टर कमलजीत चौहान ने लिया था जायजा

इस मल्टी पार्किंग का कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है. इसका निरीक्षण करने के लिए रक्षा मंत्रालय पश्चिमी कमान के प्रिंसिपल डायरेक्टर कमलजीत चौहान मौके पर आए. इस निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल डायरेक्टर ने सभी सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

वीडियो.

छावनी परिषद ने भेजा था प्रोपोजल

पर्यटन क्षेत्र कसौली में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पार्किंग की समस्या आती थी. आमतौर पर यह देखा जाता था कि यहां सड़कों पर वाहन गलत तरीके से खड़े रहते थे. इस वजह से राहगीरों को भी समस्या झेलनी पड़ती थी. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए छावनी परिषद ने केंद्रीय रक्षा मंत्रालय को प्रोपोजल भेजा था.

अंतिम चरण में है कार्य

तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी मंजूरी दी थी. इसके लिए बजट भी तुरंत जारी किया गया. इस कॉम्प्लेक्स को बनाने के लिए ऑनलाइन टेंडर किए गए. यह कार्य पिरामिड बिल्डर को मिला है. यह कार्य अंतिम चरण में चला हुआ है.

आसपास की इलाकों को स्वच्छ बनाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल डायरेक्टर ने निर्देश दिए कि कॉम्प्लेक्स के आसपास के इलाकों को भी पूरी तरह से साफ किया जाए. साथ ही उन्होंने पुस्तकालय पर भी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है. कसौली में मल्टी स्टोरी पार्किंग करीब 19 करोड़ से बनकर तैयार हो रही है. तीन मंजिल वाली इस मल्टी स्टोरी पार्किंग में एटीएम और अन्य महत्वपूर्ण सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का आश्रय शर्मा पर वार, बोलेः बड़े मार्जन से हारने वालों को शोभा नहीं देती बड़ी बातें

Last Updated : Jan 3, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.