ETV Bharat / state

मोहन सिंह बने दुधारू पशु सुधार सभा के अध्यक्ष, बोले : किसानों के हक के लिए करेंगे काम - dudhaaroo pashu sudhaar sabha solan

पिछले कुछ माह से दुधारू सुधार सभा में विवाद के चलते दुग्ध उत्पादकों को उनके दूध के पैसे नहीं मिल रहे थे, जिसके चलते पशु सुधार सभा के चुनाव करवाए गए हैं. जिसमें दुधारू पशु सुधार सभा का अध्यक्ष मोहन सिंह मेहता को चुना गया है.

मोहन सिंह
सोलन
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 12:13 PM IST

सोलन: जिला में इन दिनों विवादों में चल रही दुधारू पशु सुधार सभा के चुनाव आयोजित किए गए, जिसमें सर्वसम्मति से मोहन सिंह मेहता को अध्यक्ष बनाया गया है. दरअसल पिछले कुछ माह से दुधारू सुधार सभा में विवाद के चलते दुग्ध उत्पादकों को उनके दूध के पैसे नहीं मिल रहे थे, जिसके चलते पशु सुधार सभा के चुनाव करवाए गए थे.

मोहन सिंह मेहता बने अध्यक्ष

दुधारू पशु सुधार सभा के अध्यक्ष मोहन सिंह मेहता ने कहा कि वो एक कृषक परिवार से संबंध रखते हैं व किसानों के उत्थान के लिए बिना राजनीति के कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शोषित किसानों को उनके दूध के पैसे दिलाना रहेगी. साथ ही कहा कि इस चुनाव को किसी प्रकार की राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. ये सभा किसानों की है और किसानों ने उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया है.

वीडियो.

दो महीने से चली हुई थी प्रक्रिया

सभा के चुनाव के लिए पिछले 2 महीनों से प्रक्रिया चली हुई थी. 5 जनवरी को चुनाव पहले से ही तय थे, जिससे मंगलवार को हुए चुनाव में करीब 90 फीसदी डेलीगेट ने भाग लिया. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र परिहार इस सभा के अध्यक्ष बने थे. वर्तमान सभा का कार्यकाल 31 दिसम्बर को समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना को देखते हुए अभी चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी.

सत्या ठाकुर उपाध्यक्ष व मान सिंह ठाकुर बनाए प्रेस सचिव
दुधारू पशु सुधार सभा के निवर्तमान अध्यक्ष रविन्द्र परिहार चुनाव में व्यस्त हैं और उनके पीछे धूमल सरकार में जिला मार्कट कमेटी सोलन के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर दुधारू पशु सुधार सभा के अध्यक्ष भी बन गए हैं. इस चुनाव में सत्या ठाकुर को उपाध्यक्ष व मान सिंह ठाकुर को प्रेस सचिव निर्वाचित किया गया है.

दुधारू पशु सुधार सभा किसानों व पशुपालकों की सबसे बड़ी सभा
दुधारू पशु सुधार सभा किसानों व पशुपालकों की सबसे बड़ी सभा है, जिसके तहत करीब 25,000 सदस्य हैं. वहीं इस सभा का एक वेटरनरी फार्मासिस्ट कॉलेज भी है. सभा के अध्यक्ष को गाड़ी की सुविधा के साथ-साथ वेतन भी मिलता है. इस सभा के अंडर सोलन व कसौली निर्वाचन के कुछ क्षेत्रों में करीब 250 सोसायटी काम कर रही हैं, जिसके सभी सदस्य किसान हैं जो स्वयं सहायता समूह बनाकर काम करते हैं और 4 समूहों के ऊपर एक डेलीगेट चुना जाता है.

ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह से मिलेगी कोविड-19 वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

सोलन: जिला में इन दिनों विवादों में चल रही दुधारू पशु सुधार सभा के चुनाव आयोजित किए गए, जिसमें सर्वसम्मति से मोहन सिंह मेहता को अध्यक्ष बनाया गया है. दरअसल पिछले कुछ माह से दुधारू सुधार सभा में विवाद के चलते दुग्ध उत्पादकों को उनके दूध के पैसे नहीं मिल रहे थे, जिसके चलते पशु सुधार सभा के चुनाव करवाए गए थे.

मोहन सिंह मेहता बने अध्यक्ष

दुधारू पशु सुधार सभा के अध्यक्ष मोहन सिंह मेहता ने कहा कि वो एक कृषक परिवार से संबंध रखते हैं व किसानों के उत्थान के लिए बिना राजनीति के कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शोषित किसानों को उनके दूध के पैसे दिलाना रहेगी. साथ ही कहा कि इस चुनाव को किसी प्रकार की राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. ये सभा किसानों की है और किसानों ने उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया है.

वीडियो.

दो महीने से चली हुई थी प्रक्रिया

सभा के चुनाव के लिए पिछले 2 महीनों से प्रक्रिया चली हुई थी. 5 जनवरी को चुनाव पहले से ही तय थे, जिससे मंगलवार को हुए चुनाव में करीब 90 फीसदी डेलीगेट ने भाग लिया. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता रविन्द्र परिहार इस सभा के अध्यक्ष बने थे. वर्तमान सभा का कार्यकाल 31 दिसम्बर को समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना को देखते हुए अभी चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी.

सत्या ठाकुर उपाध्यक्ष व मान सिंह ठाकुर बनाए प्रेस सचिव
दुधारू पशु सुधार सभा के निवर्तमान अध्यक्ष रविन्द्र परिहार चुनाव में व्यस्त हैं और उनके पीछे धूमल सरकार में जिला मार्कट कमेटी सोलन के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर दुधारू पशु सुधार सभा के अध्यक्ष भी बन गए हैं. इस चुनाव में सत्या ठाकुर को उपाध्यक्ष व मान सिंह ठाकुर को प्रेस सचिव निर्वाचित किया गया है.

दुधारू पशु सुधार सभा किसानों व पशुपालकों की सबसे बड़ी सभा
दुधारू पशु सुधार सभा किसानों व पशुपालकों की सबसे बड़ी सभा है, जिसके तहत करीब 25,000 सदस्य हैं. वहीं इस सभा का एक वेटरनरी फार्मासिस्ट कॉलेज भी है. सभा के अध्यक्ष को गाड़ी की सुविधा के साथ-साथ वेतन भी मिलता है. इस सभा के अंडर सोलन व कसौली निर्वाचन के कुछ क्षेत्रों में करीब 250 सोसायटी काम कर रही हैं, जिसके सभी सदस्य किसान हैं जो स्वयं सहायता समूह बनाकर काम करते हैं और 4 समूहों के ऊपर एक डेलीगेट चुना जाता है.

ये भी पढ़ें: अगले सप्ताह से मिलेगी कोविड-19 वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्रालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.