ETV Bharat / state

बद्दी में रिवाल्वर की नोक पर लूट, सोने के जेवर और नकदी लेकर 5 नकाबपोश फरार - loot in housing board colony baddi

बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस-1 में एक व्यापारी के घर में रिवाल्वर की नोक पर अज्ञात लूटेरे सोने के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना से यहां रहने वाले व्यापारी सहमे हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.

Loot at gun point in Baddi
बद्दी में रिवाल्वर की नोक पर लूट
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 4:36 PM IST

बद्दीः बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस-1 में एक व्यापारी के घर में रिवाल्वर की नोक पर अज्ञात लूटेरे सोने के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना से यहां रहने वाले व्यापारी सहमे हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.

नकाबपोशों ने रिवाल्वर की नोक पर की लूट

शुक्रवार शाम आठ बजे तीन नकाबपोश हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर चार में घुसे. मकान में बुर्जग महिला पर रिवाल्वर तानकर उसके पुश्तैनी गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला कि एक युवक सड़क में खड़ा रहा, दूसरा दरवाजे पर और तीन लोग घर में घुसे. इन सभी न मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया.

वीडियो.

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

लूट के दौरान बुर्जग महिला के अलावा घर पर कोई नहीं था. बुर्जग महिला राजेश अग्रवाल के बटे ने कहा कि बड़ा हादसा होने से टल गया. उन्होंने पुलिस से इस घटना पर जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

साल 2018 में भी हुई थी लूट

साल 2018 में भी ऐसा ही मामला हाउसिंग बोर्ड के फेस 3 में पेश आया था. जहां एक व्यापारी के घर में बुजुर्ग महिला पर बंदूक तानकर लाखों का सामान लूट लिया गया था. इस मामले में भी आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस इन लुटेरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

इससे व्यापारी वर्ग में खासा रोष है. व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन इस पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो आने वाले समय में सभी व्यापारी अपनी दुकानों की चाबियां एसपी को सौंपकर बद्दी छोड़कर जाने को विवश हो जाएंगे.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा-382 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ेंः डेढ़ साल बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल

बद्दीः बद्दी के हाउसिंग बोर्ड फेस-1 में एक व्यापारी के घर में रिवाल्वर की नोक पर अज्ञात लूटेरे सोने के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए. शुक्रवार देर शाम हुई इस घटना से यहां रहने वाले व्यापारी सहमे हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है.

नकाबपोशों ने रिवाल्वर की नोक पर की लूट

शुक्रवार शाम आठ बजे तीन नकाबपोश हाउसिंग बोर्ड के मकान नंबर चार में घुसे. मकान में बुर्जग महिला पर रिवाल्वर तानकर उसके पुश्तैनी गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने से पता चला कि एक युवक सड़क में खड़ा रहा, दूसरा दरवाजे पर और तीन लोग घर में घुसे. इन सभी न मिलकर लूट की इस वारदात को अंजाम दिया.

वीडियो.

आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

लूट के दौरान बुर्जग महिला के अलावा घर पर कोई नहीं था. बुर्जग महिला राजेश अग्रवाल के बटे ने कहा कि बड़ा हादसा होने से टल गया. उन्होंने पुलिस से इस घटना पर जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

साल 2018 में भी हुई थी लूट

साल 2018 में भी ऐसा ही मामला हाउसिंग बोर्ड के फेस 3 में पेश आया था. जहां एक व्यापारी के घर में बुजुर्ग महिला पर बंदूक तानकर लाखों का सामान लूट लिया गया था. इस मामले में भी आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस इन लुटेरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

इससे व्यापारी वर्ग में खासा रोष है. व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन इस पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो आने वाले समय में सभी व्यापारी अपनी दुकानों की चाबियां एसपी को सौंपकर बद्दी छोड़कर जाने को विवश हो जाएंगे.

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी

डीएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा-382 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ेंः डेढ़ साल बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.