सोलन: प्रदेश में अब तक शराब के ठेके 30 मार्च को नीलाम होते आए हैं लेकिन इस साल कोरोना काल में स्थिति विपरीत होगी. साल 2021-22 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी मई महीने में होगी. सरकार ने यह फैसला लॉकडाउन के दौरान शराब कारोबारियों को हुए घाटे से उबारने के लिए लिया है.
लॉकडाउन में हुए नुकसान से उबरने के लिए बदला समय
लॉकडाउन के दौरान करीब 2 महीने तक शराब की दुकानें बंद रहने से 1 साल के टेंडर का समय भी पूरा नहीं हो रहा था. सरकार के इस फैसले से शराब कारोबारियों में भी खुशी देखी जा रही है. अब उन्हें अतिरिक्त समय मिलने के बाद कोरोना काल में हुए घाटे से उबरने की उम्मीद जगी है.
जिला सोलन की बात करें तो आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से हर साल करोड़ों रुपए की बोली लगाकर शराब की दुकानें नीलाम की जाती हैं. शराब कारोबारियों ने करोड़ों की राशि नीलामी के रूप में चुकाई लेकिन उसके बाद लॉकडाउन लगने से ठेके करीब 2 महीने तक बंद रहे जिससे उन्हें काफी नुकसान हो गया.
आबकारी दुकानों से आता है 87.60 लाख सालाना रेवेन्यू
नुकसान के बाद शराब कारोबारियों ने सरकार से घाटे से उबरने के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग की थी. सोलन आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त हिमांशु पंवर का कहना है कि कोरोना काल के समय में 2 महीने तक शराब की दुकानें बंद रहने के बाद सरकार के आदेशानुसार नीलामी प्रक्रिया अब मई महीने में की जाएगी. इससे 1 साल के टेंडर का समय भी पूरा हो जाएगा और कारोबारियों को घाटे से उबरने का समय में भी मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि सोलन में 128 सुचारू रूप से चलने वाली आबकारी दुकानें हैं जिनका सालाना रेवेन्यू 87.60 लाख आता है.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन लगने के बाद डॉक्टर पॉजिटिव, पूर्व सीएम धूमल बोले: सवाल उठाने वालों को प्रक्रिया समझने की जरूरत