सोलन: चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर चक्की मोड़ के पास एक बार फिर गुरुवार को भारी भूस्खलन हो चुका है. हालांकि यहां पर यातायात जिला प्रशासन की ओर से 2 दिनों के लिए बंद रखा गया है. पहाड़ी से लगातार पानी का रिसाव होने के चलते मलबा सड़क पर आ रहा है. जिस वजह से सड़क लगातार धंस रही है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से 2 दिनों तक एनएच बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं, वैकल्पिक मार्गों से वाहनों की आवाजाही की जा रही है.
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ शिमला हाईवे (NH-05) परवाणु में चक्की मोड़ के समीप भूस्खलन के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस पर बहाली/ मरम्मत का कार्य जारी है. इसलिए सोलन पुलिस आम जनता से अनुरोध करती है कि निम्न वैकल्पिक ट्रैफिक प्लान का पालन करें, ताकि जाम से बचा जा सके.
![Landslide In Himachal, Chandigarh Shimla Highway](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-08-2023/19171192_solan.jpg)
ये भी पढ़ें- कसौली-परवाणू सड़क पर आवाजाही डायवर्ट होने के बाद हुए हादसे, लग रहा जाम
शिमला से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन: भारी वाहन शिमला से वाया कुनिहार नालागढ़, पिंजौर मार्ग का प्रयोग करें. कुमारहट्टी से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी वाहन नाहन रोड पर डाइवर्ट कर दिए गए हैं. जिनमें से हल्के वाहन जोहड़जी वाया कामली मार्ग का प्रयोग करें.
चंडीगढ़ से शिमला की तरफ आने वाले वाहन: शिमला की ओर आने वाले हल्के वाहन परवाणु वाया कसौली, धर्मपुर मार्ग का प्रयोग करें. चंड़ीगढ़ से शिमला की ओर आने वाले भारी वाहन काला अम्ब, नाहन वाया कुमारहट्टी मार्ग का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें- Chandigarh Manali National Highway Closed: 6 मील के पास फिर से बंद हुआ हाईवे, सुबह तक खुलने की संभावना