सोलन: कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू के कारण प्रदेश से बाहर और प्रदेश में कई लोग अपने घर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसी के चलते जिला सोलन में भी किन्नौर कल्याण समिति के भी काफी लोग पिछले कई वर्षों से सोलन में रह रहे है, लेकिन कर्फ्यू के कारण वह इस बार अपने घर नहीं जा पा रहे हैं.
किन्नौर कल्याण समिति सोलन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सोलन से आग्रह किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत घोषित कर्फ्यू के कारण सोलन में फंसे किन्नौर जिला के निवासियों को वापिस जाने की अनुमति प्रदान की जाए.
समिति के महासचिव राजीव कुमार नेगी ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष हीरा सेन नेगी की अगुवाई में उपायुक्त सोलन केसी चमन से भेंट की. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि किन्नौर जिला के लगभग 1000 परिवार सोलन में रहते हैं.
कर्फ्यू के कारण यह सभी लोग लंबे समय से सोलन में ही फंसे हुए है. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के लगभग 80 प्रतिशत परिवार कृषि एवं बागवानी के साथ जुड़े हैं. अधिकांश लोगों के सोलन में फंसने के कारण किन्नौर जिला में कृषि-बागवानी का कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
उपायुक्त से आग्रह किया कि उपारोक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत किन्नौर जिला के सोलन में फंस गए सभी लोगों को अपने गृह जिला जाने की अनुमति प्रदान की जाए. उन्होंने मांग की कि इस समस्या को देखते हुए उचित प्रबन्ध शीघ्र किए जाएं ताकि विशेष रूप से कृषि-बागवानी गतिविधियों का और अधिक नुक्सान न हो.