ETV Bharat / state

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिरा, हादसे में 2 घायल - कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर हादसा

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक में टैंकर से पूरा मिट्टी का तेल लीक हो गया. इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हालांकि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और इसके साथ ही इससे रेल मार्ग से शिमला जाने वाले यात्रियों को भी करीब 2 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा.

Kerosene-filled tanker fell on the Kalka-Shimla railway track, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिरा
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिरा
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 11:08 PM IST

सोलन: विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर वीरवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे एक मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिर गया. इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक में टैंकर से पूरा मिट्टी का तेल लीक हो गया. इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

हालांकि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और इसके साथ ही इससे रेल मार्ग से शिमला जाने वाले यात्रियों को भी करीब 2 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा.

वीडियो.

हादसे के बाद कालका से सुबह साढ़े 3 बजे निकलने वाली पहली ट्रेन-52457 अप पेसैंजर को धर्मपुर स्टेशन में करीब दो घंटे तक रोके रखा और रेलवे ट्रैक क्लीयर होने के बाद ही करीब 8 बजकर 20 मिनट में ट्रेन को रवाना किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि टैंकर चालक पंकज पुत्र श्याम लाल निवासी कालका जिला पंचकूला हरियाणा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि वह पिछले रात 1 बजकर 30 मिनट पर अपने टैंकर (नम्बर एचपी 62बी-6767) को लेकर कालका से समंधु जिला किन्नौर के लिए चला था.

Kerosene-filled tanker fell on the Kalka-Shimla railway track, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिरा
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिरा

इसके टैंकर के अंदर मिट्टी का तेल भरा था और उसे आर्मी कैंम समंधु में खाली करना था. जब वह करीब सवा 3 बजे रात को धर्मपुर से थोड़ा आगे डगशाई के पास पहुंचा तो सोलन की तरफ से दूसरी लेन से एकदम एक ट्राले (नम्बर एचआर65ए-2772) ने सड़क के बीच में लगे डीवाइडर के ऊपर से इसकी लेन में तेज रफ्तारी से आ गया और उसके टैंकर के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी.

जिससे इसके टैंकर का बैलेंस खराब हो गया. जिसके बाद वह सड़क से करीब 50/60 फुट नीचे लुढ़क कर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. हादसे में सुभाष कुमार पुत्र शमशेर सिंह निवासी बरारा जिला अंबाला हरियाणा को भी गंभीर चोटें आईं, जिसे चंडीगढ़ अस्पताल रेफर किया है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: चंबा च मूर्ति खंडित करने रा आरोपी पुलिस आलेयां पकड़ेया

सोलन: विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर वीरवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे एक मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिर गया. इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक में टैंकर से पूरा मिट्टी का तेल लीक हो गया. इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

हालांकि इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और इसके साथ ही इससे रेल मार्ग से शिमला जाने वाले यात्रियों को भी करीब 2 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा.

वीडियो.

हादसे के बाद कालका से सुबह साढ़े 3 बजे निकलने वाली पहली ट्रेन-52457 अप पेसैंजर को धर्मपुर स्टेशन में करीब दो घंटे तक रोके रखा और रेलवे ट्रैक क्लीयर होने के बाद ही करीब 8 बजकर 20 मिनट में ट्रेन को रवाना किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि टैंकर चालक पंकज पुत्र श्याम लाल निवासी कालका जिला पंचकूला हरियाणा ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है कि वह पिछले रात 1 बजकर 30 मिनट पर अपने टैंकर (नम्बर एचपी 62बी-6767) को लेकर कालका से समंधु जिला किन्नौर के लिए चला था.

Kerosene-filled tanker fell on the Kalka-Shimla railway track, कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिरा
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिट्टी के तेल से भरा टैंकर गिरा

इसके टैंकर के अंदर मिट्टी का तेल भरा था और उसे आर्मी कैंम समंधु में खाली करना था. जब वह करीब सवा 3 बजे रात को धर्मपुर से थोड़ा आगे डगशाई के पास पहुंचा तो सोलन की तरफ से दूसरी लेन से एकदम एक ट्राले (नम्बर एचआर65ए-2772) ने सड़क के बीच में लगे डीवाइडर के ऊपर से इसकी लेन में तेज रफ्तारी से आ गया और उसके टैंकर के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी.

जिससे इसके टैंकर का बैलेंस खराब हो गया. जिसके बाद वह सड़क से करीब 50/60 फुट नीचे लुढ़क कर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर जा गिरा. हादसे में सुभाष कुमार पुत्र शमशेर सिंह निवासी बरारा जिला अंबाला हरियाणा को भी गंभीर चोटें आईं, जिसे चंडीगढ़ अस्पताल रेफर किया है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: चंबा च मूर्ति खंडित करने रा आरोपी पुलिस आलेयां पकड़ेया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.