सोलनः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. वहीं, हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा है. सरकार ने इस दौरान लोगों से घर में रहने की अपील कर रहे हैं.
भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान और हिमाचल प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात अजय ठाकुर ने भी लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है. अजय ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लोगों के लिए एक संदेश भी लिखा है. अजय ठाकुर ने लिखा 'अभी भी समय है, सभी अपने घर पर रहें. आप सरकार को सहयोग करेंगे, तभी हम इसे रोकने में कामयाब हो पाएंगे'.
अजय ठाकुर ने युवा पीढ़ी से सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान कई लोगों को बाजारों में बेवजह घूमते हुए पाया. हमें समझदार और सीरियस होने की जरूरत है.
अजय ठाकुर ने कहा कि लोग लॉकडाउन का मतलब समझें और इसका पालन करें. ग्रामीण एरिया में रहने वाले लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करें, तब इस बीमारी से हम लड़ पाएंगे.
पढ़ेंः बेटे की तेहरवीं पर भोज की जगह बांटे मास्क, असमय हुई थी गुमान सिंह के जवान बेटे की मौत