नालागढ़/सोलन: पंजैहरा पंचायत प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नायब तहसीलदार के खिलाफ लिखित शिकायत और एक ज्ञापन एसडीएम नालागढ़ को सौंपा है.
प्रधान जगपाल सिंह राणा ने बताया कि उनके पास पंजेहरा गांव के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार के खिलाफ शिकायत की थी. आरोप है कि तहसीलदार लोगों को बिना वजह से परेशान कर रहे हैं. उनके कागजों में बिना वजह से गलतियां निकाली जाती हैं और उनकी आड़ में पैसे मांगे जाते है.
जिसके सबूत के तौर पर उनके पास फोन पर उनकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है, जोकि वह जांच कमेटी के समक्ष रखेंगे. लोगों ने कहा कि नायब तहसीलदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो जग सेवा ऑर्गेनाइजेशन और सभी ग्रामीण सड़कों पर हड़ताल भी करेंगे.
पंजेहरा पंचायत के प्रधान हरमेश चौधरी का कहना है कि उनकी पंचायत में उप तहसील कार्यालय साल 2017 में खोली गई थी. जिससे उनके क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधाएं मिली, पर आज लोग अपने छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान हो रहे हैं क्योंकि कोई भी कार्य करवाने अगर तहसील जाते हैं, तो उनके कार्यों में कोई ना कोई ऑब्जेक्शन लगा दिया जाता है और कई बार तो कई कई दिन छोटे-छोटे कामों को भी लटकाया जाता है.
एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने ज्ञापन लेते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की जाएगी और इस पूरे मामले की जांच नालागढ़ के तहसीलदार के नेतृत्व में करवाई जाएगी.
उधर जब इस पूरे मामले पर नायब तहसीलदार पंजेहरा तुलसीदास से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके ऊपर लगाए आरोप निराधार हैं और कुछ शरारती तत्वों द्वारा मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें: CM हेल्पलाइन पर मिली थी शिकायत, फूड एंड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर ने किए कई दुकानों के निरीक्षण