सोलन: जिला सोलन के शहर चंबाघाट में आईएसएचडीपी 'इंटीग्रेटेड स्लम हाउसिंग डवलपमेंट' प्रोजेक्ट के तहत गरीब लोगों के लिए बन रहे आशियानों का निर्माण कार्य अगले साल तक पूरा हो जाएगा. निर्माण कार्य पूरा होने पर 96 लोगों को यहां मकान मिलेंगे. इसके लिए नगर परिषद ने अब तैयारी शुरू कर दी है.
बजट के अभाव के कारण यह प्रोजेक्ट काफी समय से लंबित पड़ा हुआ था, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इसे पूरा करने के लिए ढाई करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि सोलन में गरीबों के लिए आवास योजना का काम अब शुरू हो चुका है. सरकार ने इस योजना के लिए करीब ढाई करोड़ का बजट जारी किया है. इसके चलते अब 6 महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, इसके लिए पात्र गरीब लोगों को भी जल्दी ही यह फ्लैट बांट दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इन सभी फ्लैट के लिए लोगों के आवेदन उनके पास आ चुके हैं. जैसे ही प्रोजेक्ट पूरा होगा लोगों को उनके मकान सौंप दिए जाएंगे.
बता दें कि पीएम आवास योजना से सोलन शहर के चंबाघाट में 2012 में आईएसएचडीपी के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के लिए मकान बनाने का काम शुरू किया गया था. बजट के अभाव और कुछ कानूनी दांवपेच के चलते यह प्रोजेक्ट अधर में लटक चुका था. उसके बाद साल 2016 में केंद्र सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए करीब ढाई करोड़ जारी किए हैं. इसके बाद नगर परिषद का कहना है कि यह प्रोजेक्ट 6 महीने के अंदर ही तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: बरसात होते ही ब्यास किनारे रहने वालों की बढ़ी मुश्किलें, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट