कसौली/सोलन: कोरोना काल में अपनी थकान दूर करने और हिमाचल की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर ऋषि धवन भी इन दिनों पर्यटन नगरी कसौली में अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. ऋषि यहां कसौली की हवाओं का आनंद उठा रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऋषि धवन पहुंचे हिमाचल
बता दें ऋषि धवन हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से ताल्लुक रखते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऋषि धवन को हिमाचल की मनोरम वादियां खूब भाती हैं. जिसके चलते वह हिमाचल को अधिक पसंद करते हैं और समय बिताने यहां आते हैं. कोरोना संकट के बीच क्रिकेट न होने के चलते उन्हें थोड़ा समय मिला है और वह इस समय को बिताने के लिए कसौली पहुंचे हैं.
रणजी में नवंबर 2009 में डेव्यू किया था
ऋषि धवन ने रणजी में नवंबर 2009 में डेव्यू किया था. ऋषि 308 विकेट लेने का आंकड़ा पार करने में सफल हुए हैं. धवन हिमाचल के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने भारत के लिए तीन एक दिवसीय और एक टी-20 मुकाबला खेला है. आईपीएल के भी 26 मुकाबले खेले हैं. ऋषि का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में सात विकेट लेने का है. इसी के साथ 2007 से अभी तक वह हिमाचल टीम से भी खेल रहे हैं. आईपीएल में वर्ष 2008, 2014, 2016 तक किंग इलेवन पंजाब, 2013 में मुम्बई इंडियन्स और 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से खेले हैं.
हिमाचल की खूबसूरती को नहीं भूलते ऋषि धवन
ऋषि धवन ने बताया कि विदेश में जाकर भी हिमाचल की भी खूबसूरती को नहीं भूलते हैं, हिमाचल से उनका पुराना नाता है. उन्होंने बताया कि उन्हें इन दिनों खेल से थोड़ी फुर्सत मिली है. जिसे देखते हुए परिवार के साथ वह कसौली आए हैं. हिमाचल में युवाओं को क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है और आने वाले दिनों में हिमाचल की टीम बेहतर प्रदर्शन करेंगी हिमाचल में अभी एक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है. आगामी दिनों में क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वह हिमाचल में अकादमी भी खोलने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें- आज से सैलानियों के लिए खुलेगा रोहतांग दर्रा, परमिट के लिए चुकाने होंगे 550 रुपये