सोलन: मंगलवार को देशभर समेत हिमाचल प्रदेश में यूफ्लेक्स कंपनी के (Uflex packaging company) सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स ने दबिश दी है. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में स्थित अल्टीमेट फ्लैक्सपैक लिमिटेड कंपनी में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची. टीम के पहुंचते ही कंपनी मैनेजमेंट में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, टीम ने अंदर बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया.
दस्तावेज खंगाल रही इनकम टैक्स की टीम: जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रही है. इनकम टैक्स की टीम के पास पुख्ता सबूत है की देश भर में यूफ्लेक्स कंपनी टैक्स चोरी कर रही है, इसलिए यूफ्लेक्स के सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स द्वारा छापा मारी की जा रही है. आपको बता दें की यूफ्लेक्स कंपनी पान मसाले के पैकेजिंग बनाती है, फिलहाल इनकम टैक्स अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं और जांच जारी है.
देशभर में यूफ्लेक्स लिमिटेड कंपनियों में की जा रही छापेमारी: एसपी बद्दी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स की टीम ने कल उनसे कॉर्डिनेट किया था और जिस तरह की पुलिस प्रशासन की सेवाएं उन्हें चाहिए वो उपलब्ध कराई गई हैं. फिलहाल जांच किस विषय को लेकर है उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. बता दें कि देशभर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा 64 जगहों पर यूफ्लेक्स लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल है.
ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार ने भंग किया हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग, नई एजेंसी के गठन तक प्रदेश लोकसेवा आयोग देखेगा काम