सोलन: सोलन के शमलेच के समीप एचआरटीसी की एक बस आज शाम दुर्घटनाग्रस्त हो (HRTC bus accident in solan) गई. ये बस चंडीगढ़ से शिमला की ओर जा रही थी, जिसमें 36 के करीब यात्री मौजूद थे. बस में सवार तीन से चार यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिनका इलाज सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम, आरटीओ सोलन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचीं और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
जानकारी के अनुसार सोलन के शमलेच के समी शुक्रवार को करीब 4:30 बजे एचआरटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मैकेनिकल फॉल्ट आने की वजह से चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के साथ लगते डंगे से जा (HRTC bus collided with Retaining wall in Solan ) टकराई. गनीमत यह रही कि बस खाई की ओर नहीं गिरी. यदि बस का टायर दूसरी साइड कटा होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था और बस कई 100 फुट नीचे गहरी खाई में गिर सकती थी.
बस के परिचालक कपिल ने बताया की उतराई होने की वजह से बस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली थी और चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था. उन्होंने बताया कि चालक ने यात्रियों को पहले ही इस बारे आगाह कर दिया गया था, जिस वजह से सवारियों ने कसकर अपनी अपनी सीटें पकड़ ली थी और कुछ लोगों को ही चोटें आई हैं. जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, एसडीएम सोलन विवेक ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, हादसे में घायल हुए यात्रियों को फौरी राहत दे दी गई है.
बस के चालक पर घायल युवती ने लगाए ये आरोप: इस मामले में बस में सवार एक घायल युवती ने चालक और परिचालक पर लापरवाही से बस चलाने के आरोप लगाए हैं. घटना में दुर्घटनाग्रस्त युवती पारुल शर्मा ने बताया कि बस दुर्घटना चालक-परिचालक की गलती से हुई है. उन्होंने कहा कि वे खुद चालक सीट के पीछे वाली सीट पर बैठी थीं और दुर्घटनास्थल से कई किलोमीटर पहले से ही बस लापरवाही से चलाई जा रही थी. इस दौरान उन्हें ऐसा लग रहा था मानो कभी भी बस खाई में जा गिरेगी.
ये भी पढे़ं: 'ISBT पार्किंग में शिफ्ट होंगे किराए के भवनों में चल रहे सरकारी ऑफिस, CM हेल्पलाइन को किया जाएगा मजबूत'