सोलन: हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव को लेकर लगातार चालक धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. देश भर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. ट्रक चालकों के साथ-साथ निजी बस चालक भी अब धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सोलन न्यू बस स्टैंड पर भी सुबह से ही निजी बसें न चलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को डेढ़ से 2 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- जानिए उस कानून को जिसकी वजह से हड़ताल पर गए वाहन चालक
इस दौरान लोगों को एचआरटीसी, पीआरटीसी और हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करना पड़ रहा है. निजी बस चालकों का कहना है कि जिस तरह से हिट एंड रन कानून में बदलाव किया गया है वह सही नहीं है और इसके विरोध में वे लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जब तक सरकार इस कानून को लेकर कोई निर्णय नहीं लेती है तब तक उनका यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं, बस के लिए इंतजार कर रहे लोगों का कहना है कि उन्हें डेढ़ से 2 घंटे सोलन बस स्टैंड पर बस का इंतजार करते हुए हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि सुबह से ही काफी दिक्कतों का सामना उन्हें करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- ट्रक चालकों की हड़ताल से बढ़ी पेट्रोल-डीजल की किल्लत, कुल्लू और मनाली में नहीं मिल रहा तेल
देशभर में हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव को लेकर चालक हड़ताल कर रहे हैं जिसका असर अब आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत अब पेट्रोल डीजल को लेकर देखने को मिल रही है. पेट्रोल पंपों पर लोगों को पेट्रोल डीजल की कमी झेलनी पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के लिए अब सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में लगे HPCL और BPCL के डिपो से डीजल और पेट्रोल की सप्लाई की जा रही है.
खाद्य आपूर्ति विभाग सोलन जिला के नियंत्रक नरेंद्र धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि चालकों की हड़ताल का असर अब ट्रांसपोर्टेशन पर पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की कमी को लेकर भी बात सामने आ रही है. जिसको लेकर विभाग ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को इसकी राशनिंग करने के निर्देश दिए हैं और 10 या 20 लीटर से ज्यादा तेल न देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में ऊना के डिपो में हड़ताल चली है, लेकिन सोलन जिले में HPCL और BPCL के डिपो से प्रदेश के सभी जिलों को पेट्रोल डीजल की सप्लाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बीते कल HPCL प्लांट से 35 गाड़ियां निकाली गई थी और BPCL प्लांट से 3 गाड़ियां निकाली गई थी. वहीं, आज HPCL प्लांट से 43 गाड़ियां डीजल पेट्रोल की निकाली गई हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल कमी नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी पेट्रोल पंप मालिकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि राशनिंग की जाए.
ये भी पढ़ें- ट्रकों की हड़ताल जारी रही तो आम लोगों के बजट पर पड़ेगा असर
बता दें कि देशभर में हिट एंड रन कानून में हुए बदलाव को लेकर चालकों द्वारा स्ट्राइक की जा रही है. स्ट्राइक के कारण पेट्रोल डीजल की किल्लत भी अब हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ सोलन में देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ सब्जियों के दामों में भी आज उछाल देखने को मिला है, क्योंकि बाहरी राज्यों से सब्जियों के ट्रक भी हिमाचल प्रदेश की मंडियों में नहीं पहुंच पाए हैं. आगामी दिनों में किस तरह से यह हड़ताल जारी रहती है और सरकार क्या इसको लेकर रुख अपनाती है यह देखने लायक होगा.
ये भी पढ़ें- नए कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों का विरोध तेज, ये पांच राज्य सबसे अधिक प्रभावित