सोलन: कबड्डी के महारथी अजय ठाकुर को खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर को खेल में अहम योगदान देने पर पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपए की राशि, महान धनुर्धर अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र मिला.
वहीं, अजय ठाकुर की उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव दभोटा सहित पूरे प्रदेश व देशभर के कबड्डी प्रेमियों में खुशी का माहौल है. अजय ठाकुर के पिता छोटूराम ने कहा कि अजय की इस उपलब्धि से वे बेहद खुश हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें भी बचपन से खेलकूद में रुचि थी. वह अपने बच्चों को भी खेलकूद के के लिए प्रोत्साहित करते थे. आज उनके बेटे ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
अर्जुन अवॉर्डी अजय ठाकुर ने अवॉर्ड मिलने के बाद कहा कि उनका सपना पूरा हो गया है. यह अवॉर्ड उनके परिजनों, गुरुजनों, प्रदेशवासियों, प्रशंसकों व कबड्डी प्रेमियों के प्यार व आशीर्वाद की बदौलत नसीब हुआ है.
बता दें कि अजय ठाकुर को 11 मार्च 2019 में पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया था. भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण के बाद यह देश का चौथा बड़ा सम्मान माना जाता है. अब उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है. बता दें कि अजय ठाकुर की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ष 2018 की एशियाई खेलों में कांस्य पदक , एशियाई चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. कबड्डी विश्व कप में विश्वविजेता भारतीय टीम के जीत के महानायक भी अजय ठाकुर ही थे.