ETV Bharat / state

समग्र विकास के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा आवश्यक- डॉ. धनीराम शांडिल - दुर्गा पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस में शांडिल

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने सोलन के दुर्गा पब्लिक स्कूल के 20वें स्थापना दिवस समारोह में छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा युवाओं को बेहतर नागरिक बनाने का सर्वोत्तम साधन है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल आरम्भ किए जा रहे हैं. इस दौरान धनीराम शांडिल ने मेधावी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर.. (Himachal Health Minister Dhaniram Shandil) (Dhaniram Shandil visited solan)

Dhaniram Shandil Visited Solan
दुर्गा पब्लिक स्कूल के स्थापना दिवस में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 10:37 PM IST

सोलन: हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल रविवार को सोलन के दुर्गा पब्लिक स्कूल के 20वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे. जहां धनीराम शांडिल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश के समग्र विकास में शिक्षा महत्वपूर्ण घटक है. डॉ. शांडिल ने कहा कि शिक्षा युवाओं को बेहतर नागरिक बनाने का सर्वोत्तम साधन है. इसके लिए आवश्यक है कि अध्यापक और छात्र दोनों समर्पित होकर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि अध्यापक का छात्रों को अच्छा नागरिक बनाने के प्रति समर्पित होना और छात्रों का अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण रखना ही सफलता की कूंजी है.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल: दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि विद्यार्थियों को दी जाने वाली गुणवत्तायुक्त शिक्षा बेहतर और अनुशासित समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है. शांडिल ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को सफलता के शिखर पर पहुंचाती है. ज्ञान और अनुभव मिलकर हमारे मार्ग को सफलता की ओर अग्रसर करते हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर इसे एकाग्र मन से पाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वह अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छात्रों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल आरम्भ किए जा रहे हैं.

Himachal Health Minister Dhaniram Shandil
मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और कठिन परिश्रम और दृढ़ता के साथ ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है. शांडिल ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताएं और अन्य गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए ताकि छात्र ऑल राउंडर बन सकें. उन्होंने कहा कि छात्रों को नशे की लत से दूर रखना आवश्यक है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नशे जैसे कुरीति छात्र के जीवन को केवल अंधकार में ही धकेल सकती है. इससे बचाव समाज और छात्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को स्थापना दिवस समारोह की बधाई दी और मेधावी छात्रों को शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: 7 नवंबर से पहले निराश्रित बच्चों के प्रमाणपत्र करें जारी- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

सोलन: हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल रविवार को सोलन के दुर्गा पब्लिक स्कूल के 20वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे. जहां धनीराम शांडिल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश के समग्र विकास में शिक्षा महत्वपूर्ण घटक है. डॉ. शांडिल ने कहा कि शिक्षा युवाओं को बेहतर नागरिक बनाने का सर्वोत्तम साधन है. इसके लिए आवश्यक है कि अध्यापक और छात्र दोनों समर्पित होकर आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि अध्यापक का छात्रों को अच्छा नागरिक बनाने के प्रति समर्पित होना और छात्रों का अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण रखना ही सफलता की कूंजी है.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल: दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि विद्यार्थियों को दी जाने वाली गुणवत्तायुक्त शिक्षा बेहतर और अनुशासित समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है. शांडिल ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को सफलता के शिखर पर पहुंचाती है. ज्ञान और अनुभव मिलकर हमारे मार्ग को सफलता की ओर अग्रसर करते हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर इसे एकाग्र मन से पाने की कोशिश करनी चाहिए ताकि वह अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छात्रों की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल आरम्भ किए जा रहे हैं.

Himachal Health Minister Dhaniram Shandil
मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते स्वास्थ्य मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. शांडिल ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और कठिन परिश्रम और दृढ़ता के साथ ही सफलता को प्राप्त किया जा सकता है. शांडिल ने कहा कि खेल-कूद प्रतियोगिताएं और अन्य गतिविधियां छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहनी चाहिए ताकि छात्र ऑल राउंडर बन सकें. उन्होंने कहा कि छात्रों को नशे की लत से दूर रखना आवश्यक है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नशे जैसे कुरीति छात्र के जीवन को केवल अंधकार में ही धकेल सकती है. इससे बचाव समाज और छात्र के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को स्थापना दिवस समारोह की बधाई दी और मेधावी छात्रों को शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: 7 नवंबर से पहले निराश्रित बच्चों के प्रमाणपत्र करें जारी- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.