ETV Bharat / state

कांग्रेस पर संजय टंडन का पलटवार, कहा: शीशे के घर में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं मारने चाहिए - MC election solan 2021 BJP news

सोलन में गुरुवार को हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन की अध्यक्षता में आज भाजपा की एक प्रेस वार्ता की गई. संजय टंडन ने कहा कि एमसी चुनाव में अगर कहीं भी अनुशासनहीनता का मामला सामने आएगा, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Himachal BJP leader Sanjay Tondon
संजय टंडन
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:04 PM IST

सोलन: हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन की अध्यक्षता में आज भाजपा की एक प्रेस वार्ता का सोलन में आयोजन किया गया. सोलन एमसी चुनाव को लेकर संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सोलन को नगर निगम बनाने का वादा किया था, लेकिन वर्तमान की जयराम सरकार ने सोलन को नगर निगम बनाकर दिखाया है. कांग्रेस का काम केवल भ्रांतियां फैलाने का है. आज कांग्रेस केवल शहर और गांव की जनता को सोलन नगर निगम के विषय में गुमराह कर रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय टंडन ने कहा कि जिस तरह से केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास के कार्य कर रही है, उसी तरह से विकास का 440 वोल्ट का झटका शहरों तक पहुंचे. इसके लिए निगमों में भी भाजपा के लोगों का होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन में सामान विकास किया जाएगा. हर घर को नल और हर घर में जल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सोलन नगर निगम को लेकर रविवार को अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी.

वीडियो.

कांग्रेस नेताहीन और दृष्टिहीन राजनीतिक दल

कांग्रेस श्वेत पत्र जारी करने की बातें करती है. संजय टंडन ने कहा कि श्वेत पत्र केवल उस राजनीतिक दल को चाहिए होता है, जिसका धरातल पर जनता के बीच विश्वास खत्म हो चुका हो. आज कांग्रेस नेता नेताहीन और दृष्टिहीन राजनीतिक दल बन कर रह गया है. जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ जाता है. जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है. कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस श्वेत पत्र की बातें करती है, लेकिन इनके नेताओं के कारनामे सभी लोग जानते हैं, उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों की तरफ पत्थर नहीं फेंका करते.''

एमसी चुनाव में बर्दाश्त नहीं होगी अनुशाशनहीनता

एमसी चुनाव को लेकर संजय टंडन ने कहा कि एमसी चुनाव में अगर कहीं भी अनुशासनहीनता का मामला सामने आएगा, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. अनुशासनहीनता को देखने के लिए भाजपा की ओर से समितियां भी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा की सरकार कहती है वह करके दिखाती है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

सोलन: हिमाचल भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन की अध्यक्षता में आज भाजपा की एक प्रेस वार्ता का सोलन में आयोजन किया गया. सोलन एमसी चुनाव को लेकर संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सोलन को नगर निगम बनाने का वादा किया था, लेकिन वर्तमान की जयराम सरकार ने सोलन को नगर निगम बनाकर दिखाया है. कांग्रेस का काम केवल भ्रांतियां फैलाने का है. आज कांग्रेस केवल शहर और गांव की जनता को सोलन नगर निगम के विषय में गुमराह कर रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय टंडन ने कहा कि जिस तरह से केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार विकास के कार्य कर रही है, उसी तरह से विकास का 440 वोल्ट का झटका शहरों तक पहुंचे. इसके लिए निगमों में भी भाजपा के लोगों का होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि नगर निगम सोलन में सामान विकास किया जाएगा. हर घर को नल और हर घर में जल पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सोलन नगर निगम को लेकर रविवार को अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी.

वीडियो.

कांग्रेस नेताहीन और दृष्टिहीन राजनीतिक दल

कांग्रेस श्वेत पत्र जारी करने की बातें करती है. संजय टंडन ने कहा कि श्वेत पत्र केवल उस राजनीतिक दल को चाहिए होता है, जिसका धरातल पर जनता के बीच विश्वास खत्म हो चुका हो. आज कांग्रेस नेता नेताहीन और दृष्टिहीन राजनीतिक दल बन कर रह गया है. जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है तो भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ जाता है. जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है. कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए संजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस श्वेत पत्र की बातें करती है, लेकिन इनके नेताओं के कारनामे सभी लोग जानते हैं, उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरों की तरफ पत्थर नहीं फेंका करते.''

एमसी चुनाव में बर्दाश्त नहीं होगी अनुशाशनहीनता

एमसी चुनाव को लेकर संजय टंडन ने कहा कि एमसी चुनाव में अगर कहीं भी अनुशासनहीनता का मामला सामने आएगा, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. अनुशासनहीनता को देखने के लिए भाजपा की ओर से समितियां भी बनाई गई है. उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है, उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा की सरकार कहती है वह करके दिखाती है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में फिर पांव पसार रहा कोरोना! वृंदावन से लौटे 14 श्रद्धालुओं समेत 38 लोग संक्रमित

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने बढ़ते कोरोना मामलों पर की समीक्षा बैठक, DC-SP समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.