सोलन: सोलन सदर सीट से ससुर और दामाद एक बार फिर आमने-सामने हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल ने डीसी कार्यालय सोलन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. माता शूलिनी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कर्नल शांडिल ने अपने समर्थकों समेत शहर के माल रोड पर रैली निकाली. वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर धनीराम शांडिल ने अपना नामांकन पत्र तीसरी बार सोलन सदर सीट से दाखिल किया. (Himachal assembly elections 2022) (Dhaniram Shandil filed nomination).
धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनने वाली है. शांडिल ने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग की आवाज बनने का प्रयास किया है. बता दें कि शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने सोलन सदर सीट से नामांकन दाखिल किया, ऐसे में दोनों ही तरफ से सोलन शहर के अंदर शक्ति प्रदर्शन भी देखने को मिला.
बता दें कि सोलन सदर सीट पर (Solan Assembly Constituency) जहां पर पहले से ही कांग्रेस में बगावत के सुर देखने को मिल रहे थे, वहां पर एक बार फिर ससुर और दामाद आमने-सामने होंगे. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 की तरह इस बार भी कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल होंगे. तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के उम्मीदवार डॉ. राजेश कश्यप रहने वाले है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा: धर्मशाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भरा पर्चा, जनता से किए ये वादे