कसौली/सोलन: तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा के गेट पर खालिस्तानी झंडे (khalistani flag on himachal assembly gate) लगाए जाने के बाद प्रदेश (high alert in himachal pradesh) में चौकसी बढ़ा दी गई है. प्रदेश के प्रवेशद्वार परवाणू में बैरियर को पुलिस ने सील कर दिया है. हिमाचल की ओर आने वाली प्रत्येक वाहन की चेकिंग की जा रही है. खुफिया रास्तों समेत, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी में भी चौकसी बढ़ा दी है.
जानकारी के अनुसार परवाणू पुलिस (parwanoo border seal) ने शनिवार रात से ही टीटीआर चौक पर नाका लगा दिया था और रविवार से वाहनों की चेकिंग भी शुरू हो गई है. बाहरी राज्यों से लगातार प्रदेश में रुख कर रहे हर एक वाहन की तलाशी ली जा रही है और दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. परवाणू में सेक्टर चार व कालका-शिमला ओल्ड बैरियर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.
![parwanoo border seal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sln-ksl-01-parwanoo-border-seal-iv-10042_09052022194012_0905f_1652105412_193.jpg)
डीएसपी परवाणू प्रणब चौहान (dsp parwanoo on high alert) ने बताया कि तीन बैरियर चेकिंग के लिए लगाए गए हैं. आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. इसी के साथ हिमाचल की ओर आने वाले प्रत्येक वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया की हरियाणा के मल्ला से होते हुए भोज नगर व नारायणी चौकी पर भी नाका लगाया गया है.
हिमाचल में हाई अलर्ट: बता दें कि डीजीपी संजय कुंडू (himachal dgp sanjay kundu) ने प्रदेश में स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट, बम निरोधक दस्ता और क्विक रिएक्शन टीम को भी हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है. इस टीम को बस स्टेशनों, टाउन, सरकारी इमारतों और राष्ट्रीय इमारतों की सुरक्षा पुख्ता करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही प्रदेश की सीमाएं सील करने का आदेश दिया है.
पुलिस सीमा पर कड़ी निगरानी कर रही है. वहीं, होटल, सराय और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक सिख फॉर जस्टिस के मुख्य कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू मुख्य आरोपित बनाया गया है. पन्नू ने 6 जून को हिमाचल में खालिस्तान को लेकर जनमत संग्रह पर वोटिंग करवाने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हाई अलर्ट पर बोले सीएम जयराम, जांच के लिए बॉर्डर एरिया में बढ़ाई गई निगरानी