सोलन: जिला सोलन में बारिश कहर बरपा रही है. गुरुवार शाम से बारिश लगातार जारी है. मानसून सीजन में बारिश से अभी तक लोक निर्माण विभाग को 20 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. एक दर्जन से अधिक सड़के बंद पड़ी हुई हैं. साथ ही जल शक्ति विभाग को अभी तक एक करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है जबकि पिछले दो दिनों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.
पानी की सप्लाई पर भी पड़ा फर्क
विभाग की करीब एक दर्जन योजनाओं में गाद आने से पानी की लिफ्टिंग का काम भी रुक गया है. इस वजह से जलापूर्ति भी प्रभावित हुई है. नगर परिषद सोलन को बारिश से करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है. इसमें सोलन मधुबन कॉलोनी में डंगा गिरने से एक घर को भी खतरा बन गया है. नप टीम ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा के इंतजाम शुरू कर दिए हैं. एसपी जगोता ने बताया कि बारिश से अभी तक जिले में 20 करोड़ का नुकसान हुआ है. इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. वहीं, बंद मार्गों को खोलने का काम किया जा रहा है.
IPH को 1 करोड़ तो नप को हुआ 50 हजार का नुकसान
एक्सईएन आईपीएच सुमित सूद ने बताया कि बारिश से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी सोलन ललित कुमार ने बताया कि बारिश से 50 हजार का नुकसान हुआ है. इसमें एक घर को भी खतरा हो गया है. इसमें घर को सुरक्षित करने के लिए मौसम साफ होते ही डंगे का काम किया जाएगा.
अर्की में भी बारिश का तांडव
लगातार हो रही बारिश से लोक निर्माण विभाग को करोड़ों का नुकसान हो गया और एक दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं. गुरुवार से हो रही लगातार बारिश कई मकानों को क्षति पहुंची है. इसमें बखालग पंचायत के मोहल में बारिश से एक पहाड़ी दरक गई, जिससे गांव के निवासी गोपाल के मकान में भी काफी दरारें आ गईं और गोशाला को भी नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि गोशाला के बाहर बने शेड में मवेशी बंधे हुए थे, जिन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है. इसके अलावा अर्की की मुख्य खड्ड भी उफान पर है. जल शक्ति विभाग की पेयजल योजना की कई स्कीमें ठप होने से पानी की सप्लाई बाधित हो गई है. भारी बारिश के चलते मुख्यालय के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी बंद रही.
नालागढ़ व दून में लगातार हो रही तेज बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. इतना ही नहीं तेज बारिश के कारण क्षेत्र के तकरीबन 6 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों का संपर्क शहर से टूट गया है. सड़के जलमग्न हो चुकी है और गांववासियों को इस महामारी के दौर में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही कुछ क्षेत्र के मार्ग जड़ से ही खत्म हो चुके हैं.
पीडब्ल्यूडी विभाग को बड़ा नुकसान
तेज बारिश के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग को भी तकरीबन 4.50 करोड़ का नुकसान पहुंचा है. पीडब्ल्यूडी के एक्सियन अजय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में हो रही तेज बारिश के कारण लगभग 4.50 करोड़ का नुकसान सड़कों पर हो चुका है.