सोलनः नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार तेज कर चुकी हैं. दोनों ही पार्टियां सोलन नगर निगम के 17 वार्डों में जाकर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांग रही हैं. वहीं नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा बहुत अच्छे मार्जन से जीतेगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पर जनता को विश्वास है, और जो हमने जो संकल्प पत्र जनता के समक्ष रखा है उस पर भी लोगों को विश्वास है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार के साथ-साथ सोलन में भी नगर निगम भाजपा की होगी जिससे सोलन की समस्याओं का हर समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वे लोग प्रचार और बैठकें कर रहे हैं और जिस तरह से लोग बैठकों में आकर रुचि ले रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि लोग नगर निगम में भाजपा के ही जीत सुनिश्चित करेंगे.
'कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र राणा के संकल्प पत्र को एक जुमला'
वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रभारी राजेंद्र राणा द्वारा बीजेपी के संकल्प पत्र को एक जुमला कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि राणा का संकल्प पत्र को लेकर बयान मिथ्या आरोप है. उन्होंने कहा कि जब उनके सोलन से विधायक और पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल सरकार में होते हुए सोलन शहर का विकास नहीं कर पाए उस समय विकास किसने रोका. उन्होंने कहा कि सोलन पहले नगर परिषद था तो फंड कम थे, लेकिन अब जब नगर निगम बन चुका है तो फंड भी ज्यादा आएगा और सोलन का सर्वांगीण विकास होगा.
ये भी पढ़ेंः- हिमाचल में यहां मिलते हैं 120 प्रकार के मोमोज! अन्य राज्यों के लोग भी हैं दीवाने