सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल रविवार को सोलन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. विधायक धनीराम शांडिल ने आज सोलन शहर के वार्ड नंबर 8 में बने शूलिनी पार्क का उद्घाटन किया. उसके बाद शहर के मोहन पार्क के पास बनने वाले बीडीओ कार्यालय की जगह का निरीक्षण किया. उसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने न्यू कथेड़ में बन रहे नए अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.
शहर के वार्ड नंबर 8 में पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान नगर निगम सोलन की मेयर पूनम ग्रोवर डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा समेत अन्य वार्ड पार्षद और कांग्रेस नेता मौजूद रहे. उद्घाटन करने के बाद धनीराम शांडिल ने कहा कि सोलन शहर में नगर निगम सोलन द्वारा इस तरह मिनी पार्क सभी वार्डों में बनाए जाएंगे ताकि बच्चों को खेलने और बुजुर्गों को बैठने की सुविधा मिल सके.
धनीराम शांडिल ने कहा कि नगर निगम सोलन शहर में विकास के लिए कार्य कर रही है और आने वाले दिनों में और भी कार्य इस तरह के किए जाने हैं. उन्होंने कहा कि सोलन शहर में पार्किंग को लेकर भी कार्य किया जाएगा. ताकि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी फायदा मिल सके और सोलन शहर में व्यापार को भी नए आयाम मिल सके.
वहीं शहर के न्यू कथेड़ में बन रहे नए अस्पताल भवन का निरीक्षण करने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर सुविधाएं लोगों को देने के लिए प्रदेश की सरकार कार्य कर रही है और आने वाले दिनों में इस अस्पताल भवन के माध्यम से लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएगी. बता दें कि रविवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल एक दिवसीय सोलन दौरे पर रहे. जहां उन्होंने पार्क का उद्घाटन किया और शहर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: बिहार में फिर भ्रष्टाचार, गुंडाराज और जंगलराज का बोलबाला, नीतीश कुमार से त्रस्त हैं वहां के लोग: अनुराग ठाकुर