सोलन: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए जनता से कई वादे किए थे और कई गारंटियां भी दी थी. इसी के दम पर कांग्रेस ने सत्ता भी हासिल की लेकिन सरकार के बनने के दो माह बाद भी जनता इंतजार कर रही है कि कब उनसे किए वादों को सरकार पूरा करेगी. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने का वादा भी किया था, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल उठा रहा है.
प्रतिमाह 1500 रुपये देने के वादे को लेकर सोलन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि जल्द ही महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने का वादा सरकार पूरा करने वाली है. लेकिन इसके लिए क्राइटेरिया तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसको लेकर कमेटी भी तैयार की गई है जो इन सभी चीजों पर नजर बनाए हुए.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1500 रुपये देने के वादे को जरूर पूरा किया जाएगा. इसके लिए ग्राम सभाओं से जानकारी ली जा रही है कि किन महिलाओं को इस सुविधा का लाभ मिलना चाहिए. शांडिल ने कहा कि एक ही परिवार में यदि 2-3 महिलाएं हैं तो यह देखा जा रहा है कि किसे 1500 रुपए मिलने चाहिए और इसके लिए ब्लॉक में भी जानकारी जुटाने का कार्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार समय जरूर ले रही है, लेकिन निश्चित रूप से जल्द महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के अस्पतालों में 80% स्टाफ की होगी नियुक्ति: स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल