सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को सोलन शहर के ठोडो मैदान में हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. दरअसल, हॉकी क्लब सोलन द्वारा पिछले 4 वर्षों से हॉकी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 14 टीमें भाग ले रही हैं. जिसमें शिमला सिरमौर, बिलासपुर, मंडी कांगड़ा, हमीरपुर की टीमें शामिल हैं. जिसमें बॉयज और गर्ल्स दोनों ही वर्ग में टीमें पहुंची हैं. इस प्रतियोगिता में 14 टीमों के करीब 250 खिलाड़ी भाग ले रहे है. हॉकी क्लब सोलन द्वारा सभी खिलाड़ियों और कोच के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है. इस प्रतियोगिता में अंडर-16 से ऊपर के सभी आयु वर्गों की टीमें भाग ले रही हैं.
हॉकी प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनिराम शांडिल ने हॉकी क्लब सोलन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हॉकी खेल को बढ़ावा देने के लिए क्लब कार्य कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि आज की इस प्रतियोगिता में बच्चो से लेकर हर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेने के लिए आए है,और यह दिखाता है कि किस तरह से बच्चों की रुचि आज हॉकी खेल के प्रति बढ़ रही है. शांडिल ने कहा कि आज आधुनिक तकनीक के साथ खेल का प्रारूप भी बदलता जा रहा है, लेकिन फिर भी सभी खेलो में आज भी युवा आगे बढ़ रहे है. शांडिल ने कहा कि सोलन में ग्राउंड की कमी है, युवा खिलाड़ियों को बेहतर ग्राउंड सुविधा मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा और जमीन देखी जाएगी.
शांडिल ने कहा कि सोलन में जरूरत है कि एक स्टेडियम हो क्योंकि शहर में सिर्फ एक ही बड़ा ग्राउंड है, जहां पर खेल गतिविधियां, मेले और अन्य कार्यक्रम आयोजित होते है ऐसे में अलग से स्टेडियम बनाने के लिए भी पहल की जाएगी. उन्होंने कहा कि सोलन में खेल प्रतिभा युवाओ में आगे निखर कर आए इसके लिए सरकार भी कार्य कर रही है. शांडिल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से उभरने का प्रयास सरकार कर रही है और हर प्रभावित परिवार तक सरकार सहायता पहुंचा रही है उन्होंने कहा कि प्रदेश के पुनर्निर्माण में दानी सज्जन भी सहयोग कर रहे हैं वह उनका धन्यवाद भी करते हैं और लोगों से भी आग्रह करते हैं कि वह भी सीएम रिलीफ फंड में आगे आकर सहयोग करें.