ETV Bharat / state

सोलन में 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती, ब्रुरी मंदिर में कल से शुरू होगा अखंड रामायण पाठ - Hanuman Jayanti in Solan

6 अप्रैल को देशभर में हनुमान जंयती मनाई जाएगी. जिला सोलन के ब्रुरी में भी हनुमान जंयती के उपलक्ष्य पर अखंड पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. (Hanuman Jayanti will celebrated in Solan)

Hanuman Jayanti will celebrated in Solan
सोलन में 6 अप्रैल को मनाई जाएगी हनुमान जंयती
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 5:28 PM IST

ब्रुरी मंदिर में कल से शुरू होगा अखंड रामायण पाठ

सोलन: 6 अप्रैल को देशभर में बजरंगबली का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. देशभर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में बजरंगबली के जमोत्सव पर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जा रहे हैं. सोलन जिले मुख्यालय के साथ लगते ब्रुरी में भी भगवान शिव हनुमान जी का मंदिर है. इस मंदिर में भी भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 5 अप्रैल से ब्रुरी शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर मंदिर समिति द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

बजरंगबलि के जमोत्सव को लेकर ब्रुरी मंदिर के पुजारी महंत प्रकाश गिरी ने बताया कि पिछले 4 सालों से मंदिर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी के उपलक्ष्य पर कल से मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ शुरू होने जा रहा है. हनुमान जंयती के दिन 6 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जाएगा. वहीं, स्थानीय युवक रोहित भारद्वाज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पिछले 4 सालों से यहां पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और विशेष रूप से अखंड रामायण पाठ का यहां पर आयोजन होता है.

बता दें कि चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हर साल धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाती है. भक्‍तगण हनुमानजी का व्रत रखते हैं, पूजा पाठ करते हैं, सुंदर कांड का पाठ करते हैं. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन करवाने का विशेष महत्‍व होता है और ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. बजरंगबली के मंदिरों में सुबह से ही भक्त दर्शनों के लिए पहुंच जाते हैं.

इस बार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का उत्सव होगा. मान्‍यताओं के अनुसार बजरंगबली भगवान शिव का ही अवतार हैं और उनका जन्‍म मंगलवार को चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हुआ था. इसलिए मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है. इस दिन व्रत करने और सच्चे मन से उनकी पूजा करने से भगवान की कृपा प्राप्‍त होती है.

भगवान हनुमान जयंती की पूजा का अपना ही विशेष महत्‍व है। हनुमान जंयती के दिन सच्ची श्रद्धा से की गई पूजा-अर्चना से प्रसन्न हो कर बजरंगबली अपने भक्तों को हर रोग-दोष, हर कष्ट-पीड़ा से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. इसके साथ ही जिन लोगों पर शनि की अशुभ दशा हो अगर वह हनुमान जयंती पर व्रत रखें तो उनके शनि दोष दूर होते हैं और कष्‍टों से मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें: 2024 में 9 हजार फीट की ऊंचाई पर होगी शिकारी माता की पूजा, जानें क्या है मान्यता

ब्रुरी मंदिर में कल से शुरू होगा अखंड रामायण पाठ

सोलन: 6 अप्रैल को देशभर में बजरंगबली का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. देशभर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में बजरंगबली के जमोत्सव पर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जा रहे हैं. सोलन जिले मुख्यालय के साथ लगते ब्रुरी में भी भगवान शिव हनुमान जी का मंदिर है. इस मंदिर में भी भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 5 अप्रैल से ब्रुरी शिव मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर मंदिर समिति द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.

बजरंगबलि के जमोत्सव को लेकर ब्रुरी मंदिर के पुजारी महंत प्रकाश गिरी ने बताया कि पिछले 4 सालों से मंदिर में भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी के उपलक्ष्य पर कल से मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ शुरू होने जा रहा है. हनुमान जंयती के दिन 6 अप्रैल को भंडारे का आयोजन किया जाएगा. वहीं, स्थानीय युवक रोहित भारद्वाज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पिछले 4 सालों से यहां पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और विशेष रूप से अखंड रामायण पाठ का यहां पर आयोजन होता है.

बता दें कि चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हर साल धूमधाम से हनुमान जयंती मनाई जाती है. भक्‍तगण हनुमानजी का व्रत रखते हैं, पूजा पाठ करते हैं, सुंदर कांड का पाठ करते हैं. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन करवाने का विशेष महत्‍व होता है और ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. बजरंगबली के मंदिरों में सुबह से ही भक्त दर्शनों के लिए पहुंच जाते हैं.

इस बार 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का उत्सव होगा. मान्‍यताओं के अनुसार बजरंगबली भगवान शिव का ही अवतार हैं और उनका जन्‍म मंगलवार को चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हुआ था. इसलिए मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित है. इस दिन व्रत करने और सच्चे मन से उनकी पूजा करने से भगवान की कृपा प्राप्‍त होती है.

भगवान हनुमान जयंती की पूजा का अपना ही विशेष महत्‍व है। हनुमान जंयती के दिन सच्ची श्रद्धा से की गई पूजा-अर्चना से प्रसन्न हो कर बजरंगबली अपने भक्तों को हर रोग-दोष, हर कष्ट-पीड़ा से दूर रखते हैं और हर प्रकार के संकट से अपने भक्तों की रक्षा करते हैं. इसके साथ ही जिन लोगों पर शनि की अशुभ दशा हो अगर वह हनुमान जयंती पर व्रत रखें तो उनके शनि दोष दूर होते हैं और कष्‍टों से मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें: 2024 में 9 हजार फीट की ऊंचाई पर होगी शिकारी माता की पूजा, जानें क्या है मान्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.