सोलनः लंबे समय के इंतजार के बाद अयोध्या में बनने जा रहे राम मंदिर को बनाने में हर व्यक्ति की नेक कमाई लगे, इसके लिए जिला सोलन में आज से सहयोग राशि एकत्र करने के लिए निधि समर्पण अभियान आरंभ हो चुका है. विधि-विधान और पूजा-अर्चना के बाद राम भगवान की मूर्ति रथ में रखकर लोगों को राम मंदिर के बारे में जागरुक करेगी.
इसके साथ ही टोलियां घर-घर जाकर मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्र करेगी. राम मंदिर निर्माण के लिए लोग अपनी स्वेच्छा से चंदा दे सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी लोग राम मंदिर निर्माण के लिए अंशदान कर सकते हैं.
जन-जन का आस्था केंद्र- राम मंदिर
राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण सोलन के कोषाध्यक्ष गुरदीप साहनी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर जन-जन की आस्था के केंद्र रामचंद्र जी के मंदिर के निर्माण में भारत के प्रत्येक हिंदू परिवार का योगदान हो, इसके लिए राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के साथ विश्व हिंदू परिषद भी सहयोग कर रही है.
उन्होंने कहा कि जिला में 119 पंचायतों और 1047 गांव को चिन्हित किया गया है. इनमें जन जागरण अभियान के तहत 72 हजार 583 घरों तक पहुंचने के लिए आज से अभियान शुरु हो चुका है.
27 फरवरी तक चलेगा अभियान
गुरदीप साहनी ने कहा कि जिला में यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा. सोलन में रथ यात्रा भी निकाली जाएगी. साथ ही घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से अंशदान भी लिया जाएगा. साहनी ने कहा कि कूपन के माध्यम से लोगों से अंशदान लिया जाएगा.
गुरदीप साहनी ने कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर बनना आस्था का प्रतीक है, क्योंकि श्रीराम भारत के आमजन में मन में बसते हैं.
ये भी पढ़ेंः नेताजी बोस: आज भी मिलती है उनकी जिंदगी से प्रेरणा