सोलन: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक हरीश रावत (Former CM Uttarakhand Harish Rawat) ने हिमाचल की जनता से अपील की है कि 2024 में देश की राजनीति में बदलाव लाने के लिए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को (Harish Rawat on Himachal election) जिताएं. उन्होंने यह बात सोमवार को सोलन में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इस मौके से उत्तराखंड चूक गया, लेकिन हिमाचल के लोगों को यह समझना होगा. हरीश रावत ने राहुल गांधी को तपस्वी की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी तपस्या कर रहे हैं, उसका फल 2024 में जरूर मिलने वाला है.
हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 5 सालों में प्रदेश की जयराम सरकार विफल रही है और अब प्रदेश की जनता के पास कांग्रेस को देने के लिए एक मौका है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार का कार्यकाल शुरू होते ही प्रदेश की जनता को वीरभद्र याद आने लगे थे. क्योंकि उन्होंने विकास का मॉडल हिमाचल में अपनाया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता भी जान चुके हैं कि जयराम उन पर बोझ हैं. हरीश रावत ने प्रेम कुमार धूमल का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा एक को तो निपटा चुकी है, अब दूसरे की बारी है.
हरीश रावत ने केंद्र सरकार की अग्निवीर भर्ती योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल और उत्तराखंड के युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है. क्योंकि यहां के युवा भारतीय सेना में सेवा देने के लिए हमेशा आगे रहते हैं. हरीश रावत ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी और OPS की (OPS in Himachal) चोट इस बार हिमाचल प्रदेश में होने वाली है और प्रदेश में कांग्रेस जरूर सत्तासीन होगी.(Himachal election 2022).
ये भी पढ़ें: अमेठी से भगाया तो अब हिमाचल भी नहीं आ रहे राहुल गांधी: स्मृति ईरानी