सोलन: परमाणु-शिमला फोरलेन निर्माण कार्य के कारण जाबली के सरकारी स्कूल पर खतरा पैदा हो गया है. बारिश के दौरान जाबली स्कूल के नीचे लगे डंगे की मिट्टी खिसक गई और देखते ही देखते पूरा डंगा और यहां लगे पेड़ भी नीचे सड़क पर जा गिरे.
बता दें कि यदि लगातार भारी बारिश का क्रम जारी रहा तो आने वाले समय में स्कूल का भवन भी गिर सकता है.
LIVE VIDEO: जब देखते ही देखते गिर गया स्कूल का डंगा, कभी भी गिर सकता है भवन! - फोरलेन निर्माण
परमाणु -शिमला फोरलेन निर्माण कार्य के चलते बारिश के दौरान हर वर्ष आम जनता के साथ-साथ प्रशासन को भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जाबली स्कूल के नीचे लगा डंगा गिरने से एक बार फिर जिला प्रशासन के सामने नई मुसीबत आ खड़ी हुई है.
कभी भी गिर सकता है भवन
सोलन: परमाणु-शिमला फोरलेन निर्माण कार्य के कारण जाबली के सरकारी स्कूल पर खतरा पैदा हो गया है. बारिश के दौरान जाबली स्कूल के नीचे लगे डंगे की मिट्टी खिसक गई और देखते ही देखते पूरा डंगा और यहां लगे पेड़ भी नीचे सड़क पर जा गिरे.
बता दें कि यदि लगातार भारी बारिश का क्रम जारी रहा तो आने वाले समय में स्कूल का भवन भी गिर सकता है.
Intro:जाबली स्कूल के नीचे का डंगा गिरा, स्कूल को खतरा
:-फोरलेन कार्य के चलते पहले भी गिर चुका है यहां ढंगा
:-बच्चों का भविष्य खतरे में
:-भारी बारिश से हो रहा है नुकसान
फोरलेन निर्माण के चलते जाबली स्थिति सरकारी स्कूल को खतरा पैदा हो गया है। शुक्रवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद स्कूल के नीचे लगा डंगा व 3 पेड़ गिर गए। जिसके बाद अब स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया है, और यदि लगातार बारिश इसी तरह से रहती है तो आने वाले समय में स्कूल भवन भी गिर सकता है।
Body: आपको बता दें कि परमाणु शिमला फोरलेन निर्माण कार्य चला हुआ है इसके कारण परमाणु से लेकर सोलन तक कई भवनों में दरारे आ चुकी हैं व कई भवन जमींदोज हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को बारिश के दौरान जाबली स्कूल के नीचे लगे डंगे की मिट्टी खिसक गई और देखते ही देखते पूरा डंगा व यहां लगे पेड़ भी गिर गए
Conclusion:
गौर है कि इससे पहले भी स्कूल के नीचे से डंगा गिरने के कारण स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया था उस समय भी प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इसमें डंगा लगाकर उसे रोकने की कोशिश की थी लेकिन सोलन जिला में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जहां भूस्खलन हो रहा है वहीं जमीन धँसना शूरु हो चुकी है फिलहाल देखना होगा कि प्रशासन किस तरह से इन सभी चीज़ों को फोरलेन कंपनी पर नकेल कसता है।
फोटो:-स्पॉट
शॉट:-स्पॉट ढंगा गिरता हुआ जाबली स्कूल के नीचे से,स्कूल भवन को खतरा
:-फोरलेन कार्य के चलते पहले भी गिर चुका है यहां ढंगा
:-बच्चों का भविष्य खतरे में
:-भारी बारिश से हो रहा है नुकसान
फोरलेन निर्माण के चलते जाबली स्थिति सरकारी स्कूल को खतरा पैदा हो गया है। शुक्रवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद स्कूल के नीचे लगा डंगा व 3 पेड़ गिर गए। जिसके बाद अब स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया है, और यदि लगातार बारिश इसी तरह से रहती है तो आने वाले समय में स्कूल भवन भी गिर सकता है।
Body: आपको बता दें कि परमाणु शिमला फोरलेन निर्माण कार्य चला हुआ है इसके कारण परमाणु से लेकर सोलन तक कई भवनों में दरारे आ चुकी हैं व कई भवन जमींदोज हो चुके हैं। वहीं शुक्रवार को बारिश के दौरान जाबली स्कूल के नीचे लगे डंगे की मिट्टी खिसक गई और देखते ही देखते पूरा डंगा व यहां लगे पेड़ भी गिर गए
Conclusion:
गौर है कि इससे पहले भी स्कूल के नीचे से डंगा गिरने के कारण स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया था उस समय भी प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इसमें डंगा लगाकर उसे रोकने की कोशिश की थी लेकिन सोलन जिला में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार बारिश होने के कारण जहां भूस्खलन हो रहा है वहीं जमीन धँसना शूरु हो चुकी है फिलहाल देखना होगा कि प्रशासन किस तरह से इन सभी चीज़ों को फोरलेन कंपनी पर नकेल कसता है।
फोटो:-स्पॉट
शॉट:-स्पॉट ढंगा गिरता हुआ जाबली स्कूल के नीचे से,स्कूल भवन को खतरा