ETV Bharat / state

नगर निगम चुनावः पहले दिन सोलन में 7 ने भरा नामांकन, कंडाघाट में 6 उम्मीदवारों ने ठोकी ताल - Solan latest news

नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के प्रथम दिन आज कुल 07 और नगर पंचायत कंडाघाट में 6 से नामांकन प्रस्तुत किए गए. यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव और सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी.

first day mc election nomination in solan
फोटो
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 7:51 PM IST

सोलनः नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के प्रथम दिन आज कुल 07 नामांकन प्रस्तुत किए गए. यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी.

नगर निगम सोलन से 7 नामांकन किए प्रस्तुत

अजय यादव ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-01 देहूंघाट से आज मनीष कुमार सुपुत्र रतन लाल, निवासी उदय विहार, वार्ड-नम्बर-1, सपरून, देहूंघाट सोलन और नीलम कुमारी पत्नी मनीष कुमार, निवासी उदय विहार, वार्ड नम्बर-02 रेलवे स्टेशन से आज पूजा, वार्ड नम्बर-04 चम्बाघाट सलोगड़ा से स्वाती कारून, वार्ड नम्बर-06 जवाहर पार्क से आज ज्योति सोनी पत्नी जतिन सोनी, वार्ड नम्बर-09 मधुबन काॅलोनी से सुशील कुमार ने नामांकन प्रस्तुत किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ से बंसी लाल गाजटा, सुपुत्र सुदामा राम निवासी गाजटा निवास न्यू कथेड़ ने नामांकन प्रस्तुत किया.

नगर पंचायत कण्डाघाट से 06 नामांकन प्रस्तुत

नगर पंचायत कण्डाघाट के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के प्रथम दिन आज कुल 06 नामांकन प्रस्तुत किए गए. यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने दी. डाॅ. विकास सूद ने कहा कि आज वार्ड नम्बर-01 सिलहारी के लिए जितेन्द्र कुमार सुपुत्र नन्द किशोर व वार्ड नम्बर-03 पड़ाव के लिए सुषमा, पत्नी अशोक कुमार, वार्ड नम्बर-05 राज राजेश्वरी के लिए मनीष सूद सुपुत्र हरिन्द्र लाल सूद, रजिता सूद पत्नी मनीष सूद निवासी समीप डिग्री काॅलेज कण्डाघाट और मयूर मेहता सुपुत्र सुरेन्द्र, निवासी गांव सिरीनगर, वार्ड नम्बर-07 ब्रिजेश्वर महादेव के लिए गीता देवी पत्नी रमेश कुमार निवासी गांव सिलहारी, कण्डाघाट ने नामांकन प्रस्तुत किया.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

सोलनः नगर निगम सोलन के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के प्रथम दिन आज कुल 07 नामांकन प्रस्तुत किए गए. यह जानकारी सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने दी.

नगर निगम सोलन से 7 नामांकन किए प्रस्तुत

अजय यादव ने कहा कि नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-01 देहूंघाट से आज मनीष कुमार सुपुत्र रतन लाल, निवासी उदय विहार, वार्ड-नम्बर-1, सपरून, देहूंघाट सोलन और नीलम कुमारी पत्नी मनीष कुमार, निवासी उदय विहार, वार्ड नम्बर-02 रेलवे स्टेशन से आज पूजा, वार्ड नम्बर-04 चम्बाघाट सलोगड़ा से स्वाती कारून, वार्ड नम्बर-06 जवाहर पार्क से आज ज्योति सोनी पत्नी जतिन सोनी, वार्ड नम्बर-09 मधुबन काॅलोनी से सुशील कुमार ने नामांकन प्रस्तुत किया. सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेन्द्र सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज नगर निगम सोलन के वार्ड नम्बर-17 बसाल पट्टी कथेड़ से बंसी लाल गाजटा, सुपुत्र सुदामा राम निवासी गाजटा निवास न्यू कथेड़ ने नामांकन प्रस्तुत किया.

नगर पंचायत कण्डाघाट से 06 नामांकन प्रस्तुत

नगर पंचायत कण्डाघाट के निर्वाचन के लिए नामांकन भरने के प्रथम दिन आज कुल 06 नामांकन प्रस्तुत किए गए. यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने दी. डाॅ. विकास सूद ने कहा कि आज वार्ड नम्बर-01 सिलहारी के लिए जितेन्द्र कुमार सुपुत्र नन्द किशोर व वार्ड नम्बर-03 पड़ाव के लिए सुषमा, पत्नी अशोक कुमार, वार्ड नम्बर-05 राज राजेश्वरी के लिए मनीष सूद सुपुत्र हरिन्द्र लाल सूद, रजिता सूद पत्नी मनीष सूद निवासी समीप डिग्री काॅलेज कण्डाघाट और मयूर मेहता सुपुत्र सुरेन्द्र, निवासी गांव सिरीनगर, वार्ड नम्बर-07 ब्रिजेश्वर महादेव के लिए गीता देवी पत्नी रमेश कुमार निवासी गांव सिलहारी, कण्डाघाट ने नामांकन प्रस्तुत किया.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में BJP के सभी निगम और बोर्ड के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के कार्यों की होगी समीक्षा: अविनाश राय खन्ना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.