बद्दी:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भुड में स्थित मेडिपॉल फार्मास्यूटिकल कंपनी में मंगलवार करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे फैक्ट्री को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. अग्निकांड की सूचना मिलते ही बद्दी दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.
बताया जा रहा है कि आग उद्योग की तीसरी मंजिल में लगी है. उद्योग प्रबंधन ने दमकल विभाग को इसकी सूचना तकरीबन 11:14 मिनट पर दी, जिसके तुरंत बाद बद्दी दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. वहीं, मौके पर आई बद्दी दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मिली जानकारी के मुताबिक उद्योग में ना तो फायर हाइड्रेंट लगाया गया था और ना ही पानी की व्यवस्था थी. जिसके चलते दमकल विभाग बद्दी की टीम को नालागढ़ दमकल विभाग की गाड़ियों को भी मंगवाना पड़ा. वहीं, निजी उद्योग की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल फायर कर्मचारियों द्वारा चार से पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है.
मामले की जानकारी देते हुए लीडिंग फायरमैन नालागढ़ कमलजीत सिंह ने बताया कि बद्दी दमकल विभाग से नालागढ़ सूचना मिलने के बाद नालागढ़ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है. फिलहाल आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चला है, उद्योग कर्मचारियों द्वारा धमाका होने की बात कही जा रही है.
कमलजीत सिंह ने बताया कि फार्मा उद्योग होने के चलते उद्योग में कई तरह के केमिकल पड़े हैं. वहीं, इस आगजनी में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उद्योग में फायर हाइड्रेंट ना होने के चलते फायर विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर को नशा मुक्त बनाने का प्रयास, स्वारघाट में खुलेगा इंटीग्रेटेड रिहैबिलिटेशन सेंटर