बद्दी: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के काठा स्थित यश अप्लायंसेज पंखा उद्योग में बर्नर फटने से अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे उद्योग को चपेट में ले लिया. वहीं, उद्योग में कुछ कामगारों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है.
कामगार दीवारों के नीचे दबे
आगजनी से घायल हुए कामगारों का कहना है कि जिस समय वह पेंट सेक्शन में कार्य कर रहे थे. तभी अचानक से भट्टी में ब्लास्ट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दीवारें गिरने से कुछ कामगार उसके नीचे दब गए. कुछ वहां से निकलने में कामयाब हो गए.
आग पर काबू पाने की कोशिश
इसके बाद फायर ब्रिगेड पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया. दमकल विभाग बद्दी नालागढ़ व कुछ निजी उद्योगों के वाटर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया जा रहा है. फिलहाल उद्योग में फंसे कामगारों के बारे में कोई पुष्टि नहीं है.
सर्च अभियान जारी
दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने के साथ-साथ सर्च अभियान भी चला रही है. सर्च अभियान के दौरान एक महिला का कंकाल भी बरामद हुआ है. फिलहाल उद्योग में सर्च अभियान जारी है.