ETV Bharat / state

सोलन में प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी के बंगले में तोड़फोड़, पुलिस कर रही जांच

प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी के बंगले में तोड़फोड़ की शिकायत सोलन पुलिस को की गई है. पुलिस को शिकायत अनीस विला की देखभाल करने वाले राजेश त्रिपाठी ने की है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. (Famous writer Salman Rushdie house in Solan).

सोलन में प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी
सोलन में प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 10:35 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 7:39 PM IST

सोलन: प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी के बंगले में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अहमद सलमान रुश्दी की सोलन स्थित प्रॉपर्टी अनीस विला में कुछ लोगों के तोड़फोड़ करने की शिकायत मकान की देखभाल करने वाले राजेश त्रिपाठी ने की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. (Famous writer Salman Rushdie house in Solan).

बुधवार दोपहर को हुई तोड़फोड़: पुलिस के मुताबिक राजेश त्रिपाठी निवासी अनीस विला फॉरेस्ट रोड सोलन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि यह अहमद सलमान रश्दी की प्रॉपर्टी है. वह अनीस विला की देखभाल करता है. 23 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे करीब इस प्रोपर्टी पर श्रीमती रानी शंकर दास व उनके बेटे अनिरुद्ध शंकर दास जो कि अहमद सलमान रुश्दी के पारिवारिक मित्र है. उनके साथ उपरोक्त प्रॉप्रटी में मौजूद थे. उसी दौरान गोविंद राम ने अपने बेटे और कुछ लोगों के साथ उपरोक्त प्रॉपर्टी में गैर -कानूनी तरीके से प्रवेश किया. (Salman Rushdie house ransacked)

दरवाजों पर चलाया हथौड़ा: इस दौरान 2 दरवाजों के ताले, कमरे की चिटकनी व शीशा गोविंद राम ने बड़े हथौड़े से तौड़ा. जब उन्हें गैर- कानूनी काम करने से रोकने की कोशिश की गई तो गोविंद राम व उसके बेटे और अन्य लोगों ने जान से मारने की धमकी दी. (Salman Rushdie house ransacked in Solan)

पुलिस कर रही जांच: वहीं , मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि पुलिस थाना सदर में राजेश त्रिपाठी ने शिकायत की है. अनीस विला जो कि प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी की प्रॉपर्टी है. वहां कुछ लोगों ने गैर -कानूनी तरीके से तोड़फोड़ की है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. (ASP Solan Ajay Kumar Rana)

ये भी पढ़ें: सलमान रुशदी पर हमले को लेकर भारत ने स्पष्ट किया रुख, श्रीलंका में भारतीय पर्यटक सुरक्षित

सोलन: प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी के बंगले में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. पुलिस में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अहमद सलमान रुश्दी की सोलन स्थित प्रॉपर्टी अनीस विला में कुछ लोगों के तोड़फोड़ करने की शिकायत मकान की देखभाल करने वाले राजेश त्रिपाठी ने की है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. (Famous writer Salman Rushdie house in Solan).

बुधवार दोपहर को हुई तोड़फोड़: पुलिस के मुताबिक राजेश त्रिपाठी निवासी अनीस विला फॉरेस्ट रोड सोलन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि यह अहमद सलमान रश्दी की प्रॉपर्टी है. वह अनीस विला की देखभाल करता है. 23 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे करीब इस प्रोपर्टी पर श्रीमती रानी शंकर दास व उनके बेटे अनिरुद्ध शंकर दास जो कि अहमद सलमान रुश्दी के पारिवारिक मित्र है. उनके साथ उपरोक्त प्रॉप्रटी में मौजूद थे. उसी दौरान गोविंद राम ने अपने बेटे और कुछ लोगों के साथ उपरोक्त प्रॉपर्टी में गैर -कानूनी तरीके से प्रवेश किया. (Salman Rushdie house ransacked)

दरवाजों पर चलाया हथौड़ा: इस दौरान 2 दरवाजों के ताले, कमरे की चिटकनी व शीशा गोविंद राम ने बड़े हथौड़े से तौड़ा. जब उन्हें गैर- कानूनी काम करने से रोकने की कोशिश की गई तो गोविंद राम व उसके बेटे और अन्य लोगों ने जान से मारने की धमकी दी. (Salman Rushdie house ransacked in Solan)

पुलिस कर रही जांच: वहीं , मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि पुलिस थाना सदर में राजेश त्रिपाठी ने शिकायत की है. अनीस विला जो कि प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी की प्रॉपर्टी है. वहां कुछ लोगों ने गैर -कानूनी तरीके से तोड़फोड़ की है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. (ASP Solan Ajay Kumar Rana)

ये भी पढ़ें: सलमान रुशदी पर हमले को लेकर भारत ने स्पष्ट किया रुख, श्रीलंका में भारतीय पर्यटक सुरक्षित

Last Updated : Nov 24, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.