सोलन: सोलन नगर परिषद सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच शह और मात का खेल जारी है. सोलन शहर की विभिन्न सड़कों पर सामान बेचकर रोजी-रोटी कमा रहे लोगों को हर दूसरे या तीसरे दिन नगर परिषद की टीम खदेड़ कर उनका सामान को जब्त कर देती है.
गुरुवार को भी नगर परिषद और तहबाजारियों के बीच यह सिलसिला जारी रहा. अतिक्रमण को लेकर न तहबाजारी पीछे हट रहे हैं और न ही नगर परिषद इन्हें खदेड़ने से कतरा रहा है. गुरुवार को जब नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो टीम के साथ तहबाजारी धक्का-मुक्की, हाथापाई पर उतर आए. इन सभी पर नगर परिषद की टीम ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार नगर परिषद की टीम जब ओल्ड बस स्टैंड पहुंची और अतिक्रमण को हटाना शुरू किया. इस दौरान टीम अतिक्रमण हटाते हुए गंज बाजार, अप्पर बाजार पहुंची. जिसके बाद टीम ने लोअर बाजार का रुख किया. टीम ने जब पर दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करना शुरू किया तो एक दुकानदार नगर परिषद की टीम के साथ उलझ गया और धक्का मुक्की करने लगा.
ये भी पढ़ें: माननीयों के लिए 'भीख' मांगकर जुटाए 2518 रुपये, सरकार ने लौटाए