ETV Bharat / state

नगर परिषद और तहबाजारियों के बीच चल रहा चूहे बिल्ली का खेल, कोई पीछे हटने को तैयार नहीं - सोलन नगर परिषद

सोलन में सड़क किनारे अतिक्रमण एक समस्या बन गया है. गरीब लोग रोजी-रोटी कमाने के लिए सड़क किनारे सामान लेकर बैठते हैं, जबकि नगर परिषद के कर्मचारी अकसर सड़क किनारे बैठे गरीबों के सामान को जब्त कर लेते हैं.

encrochment problems in solan city
नगर परिषद और तहबाजारियों के बीच चल रहा चूहे बिल्ली का खेल
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 10:23 AM IST

सोलन: सोलन नगर परिषद सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच शह और मात का खेल जारी है. सोलन शहर की विभिन्न सड़कों पर सामान बेचकर रोजी-रोटी कमा रहे लोगों को हर दूसरे या तीसरे दिन नगर परिषद की टीम खदेड़ कर उनका सामान को जब्त कर देती है.

गुरुवार को भी नगर परिषद और तहबाजारियों के बीच यह सिलसिला जारी रहा. अतिक्रमण को लेकर न तहबाजारी पीछे हट रहे हैं और न ही नगर परिषद इन्हें खदेड़ने से कतरा रहा है. गुरुवार को जब नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो टीम के साथ तहबाजारी धक्का-मुक्की, हाथापाई पर उतर आए. इन सभी पर नगर परिषद की टीम ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार नगर परिषद की टीम जब ओल्ड बस स्टैंड पहुंची और अतिक्रमण को हटाना शुरू किया. इस दौरान टीम अतिक्रमण हटाते हुए गंज बाजार, अप्पर बाजार पहुंची. जिसके बाद टीम ने लोअर बाजार का रुख किया. टीम ने जब पर दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करना शुरू किया तो एक दुकानदार नगर परिषद की टीम के साथ उलझ गया और धक्का मुक्की करने लगा.

ये भी पढ़ें: माननीयों के लिए 'भीख' मांगकर जुटाए 2518 रुपये, सरकार ने लौटाए

सोलन: सोलन नगर परिषद सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच शह और मात का खेल जारी है. सोलन शहर की विभिन्न सड़कों पर सामान बेचकर रोजी-रोटी कमा रहे लोगों को हर दूसरे या तीसरे दिन नगर परिषद की टीम खदेड़ कर उनका सामान को जब्त कर देती है.

गुरुवार को भी नगर परिषद और तहबाजारियों के बीच यह सिलसिला जारी रहा. अतिक्रमण को लेकर न तहबाजारी पीछे हट रहे हैं और न ही नगर परिषद इन्हें खदेड़ने से कतरा रहा है. गुरुवार को जब नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो टीम के साथ तहबाजारी धक्का-मुक्की, हाथापाई पर उतर आए. इन सभी पर नगर परिषद की टीम ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार नगर परिषद की टीम जब ओल्ड बस स्टैंड पहुंची और अतिक्रमण को हटाना शुरू किया. इस दौरान टीम अतिक्रमण हटाते हुए गंज बाजार, अप्पर बाजार पहुंची. जिसके बाद टीम ने लोअर बाजार का रुख किया. टीम ने जब पर दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त करना शुरू किया तो एक दुकानदार नगर परिषद की टीम के साथ उलझ गया और धक्का मुक्की करने लगा.

ये भी पढ़ें: माननीयों के लिए 'भीख' मांगकर जुटाए 2518 रुपये, सरकार ने लौटाए

Intro:hp_sln_03_solan_bazar_encrochment_problems_nagar_parishad_avb_10007

Hp#solan#enrochment #nagar prishad# distt adminstration #


अतिक्रमणकारियों व नगर परिषद में खेल जारी ना मान रहे हैं अतिक्रमण कारी ना मान रही है नगर परिषद



सोलन नगर परिषद सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले लोगों के बीच शह और मात का खेल जारी है। सोलन शहर की विभिन्न सड़कों पर छोटा छोटा सामान बेचकर रोजी-रोटी कमा रहे लोगों को हर दूसरे तीसरे दिन नगर परिषद की टीम खदेडती है और उनके सामान को जब्त करती है।

यह सिलसिला वीरवार को भी जारी रहा। अहम बात यह है कि अतिक्रमण को लेकर न अतिक्रमणकारी मान रहे हैं और न ही नगर परिषद । वीरवार को जब सोलन शहर के लोअर बाजार में नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो टीम के साथ खूब धक्का-मुक्की, हाथापाई और बहस हुई। यही नहीं कारोबारी का जब्त किया सामान गाड़ी में रखने के बाद वह गाड़ी से सामान उतारने लग गए। इन सभी पर नगर परिषद की टीम ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद की टीम वीरवार ओल्ड बस स्टेंड पहुंची और अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। अतिक्रमण हटाते हुए टीम गंज बाजार, अप्पर बाजार पहुंची इसके बाद टीम ने लोअर बाजार का रुख किया। जहाँ पर दुकानों के बाहर तक रखा सामान जब किया गया। लेकिन एक दुकानदार सामान जब्त करने पर वह नगर परिषद की टीम के साथ उलझ गया और धक्का मुक्की करने लगा।

Body:


वहीं नगर परिषद के कर्मचारी दीप हंस ने बताया कि आज नगर परिषद की टीम ने ओल्ड बस स्टैंड होते हुए लोअर बाजार में जब अतिक्रमण हटाने पहुंची तो लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी।


Conclusion:


10 सालों से चूहे बिल्ली का खेल खेल रहे नगरपरिषद और अतिक्रमणकारि.........
सामान बेचने वाले लोग नगर परिषद की मनाही के बावजूद लगातार सड़कों के किनारे बैठ कर सामान बेच रहे हैं। वही नगर परिषद भी बीच-बीच में उनका सामान जब्त करके ले जाती है। अहम बात यह है कि यह समस्या आज नहीं पिछले करीब 10 साल से चल रही है। लेकिन इसका कोई ठोस हल अभी तक नहीं निकल पाया है।

जानकारी के मुताबिक सोलन में सड़क किनारे अतिक्रमण एक नासूर समस्या बन गई है गरीब रोग रोजी रोटी कमाने के लिए सड़क किनारे सामान लेकर बैठते हैं जबकि बड़े दुकानदारों ने भी सड़क किनारे अपनी दुकानों का सामान रखा है नगर परिषद के कर्मचारी अक्षर सड़क किनारे बैठे गरीबों के सामान को जप्त कर के उन्हें वहां से हटाते हैं और बहुत कम समय में
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.