सोलन: नशे के खिलाफ नालागढ़ पुलिस की मुहिम रंग ला रही है. इसी कड़ी में नालागढ़ पुलिस ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक आरोपी से 20.45 चिट्टा बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने काली बाड़ी गांव के रहने वाले एक युवक से 20.45 ग्राम चिट्टा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक काफी लंबे समय से औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला वह नालागढ़ में अवैध नशे की सप्लाई करता था. और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने जानकारी देते हुए कहा है कि आरोपी को नालागढ़ पुलिस ने 20.45 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है और पुलिस आरोपी युवक को नालागढ़ कोर्ट में पेश करके उसे रिमांड पर लेगी और रिमांड के दौरान पुलिस को पूछताछ में और भी खुलासे होने की उम्मीद है. पूछताछ के दौरान ही यह पता चल पाएगा कि आरोपी नशे की खेप कहां से लाता था और कब से इस काम में सक्रिय है.
ये भी पढ़ें- सूरज लॉकअप हत्याकांड: CBI की विशेष अदालत में हुई आरोपियों की पेशी