सोलन: पूरा देश आज 74वां स्वंतत्रता दिवस के जश्न में सराबोर है. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश में हर जगह स्वंतत्रता दिवस की झलकियां दिखाई दीं, जिला सोलन में भी शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिरकत की. सबसे पहले टीसीपी मंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी, उसके बाद सुरेश भारद्वाज ने सोलन के ऐतिहासिक ठोडो ग्राउंड में जिला स्तरीय स्वंतत्रता दिवस की अध्यक्षता की.
कोरोना के चलते भले ही इस बार परेड के लिए पुलिस जवानों की टुकड़ी कम थी, लेकिन इस साल सादगी भरे अंदाज से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. पुलिस जवानों की 4 टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया, वहीं टीसीपी मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली. इस मौके पर टीसीपी मंत्री ने प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
कार्यक्रम के दौरान सुरेश भारद्वाज ने कोरोना काल में अपनी सराहनीय सेवाएं देने वाले योद्धाओं को भी सम्मानित किया. वहीं, सिविल सेवाओं में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली युवतियों को भी सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी अपने जीवन की परवाह किए बिना कोरोना वारियर्स चौबीसों घंटे कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 31 अगस्त तक स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों के होंगे टेंडर, शहरी विकास मंत्री ने दिए निर्देश