सोलनः जिला में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो चुके हैं. मार्च महीने में ही कोरोनावायरस के करीब 80 मामले सामने आ चुके हैं. जिला सोलन में करीब 2 महीनों के बाद एक साथ इतने ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. चिंता की बात यह है कि प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में मार्च महीने में ही कोरोना के ज्यादा मामले आने शुरू हो चुके हैं. नवंबर और दिसंबर महीने में जब प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे थे तो उस समय बीबीएन शांत था या यूं कहें कि इस औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना का एक आधा मामला ही सामने आ रहा था.
मार्च माह में सामने आ चुके है करीब 80 मामले
फरवरी महीने में जिला में करीब 50 मामले सामने आए थे, लेकिन मार्च महीने के पहले सप्ताह में ही कोरोना वायरस के करीब 80 मामले सामने आ चुके हैं. प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में पिछले 8 दिनों में जहां कोरोना के करीब 80 मामले सामने आए हैं. वहीं, सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं. इससे स्पष्ट है कि जिला सोलन के 2 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
एसडीएम व पुलिस विभाग को दिए सख्ती बरतने के आदेश
वहीं, जिला सोलन में बढ़ रहे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो चुका है इसको लेकर सभी एसडीएम के अलावा पुलिस विभाग को निर्देश भी जारी किए गए हैं. बाजार में बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
प्रशासन बरत रहा सतर्कता
डीसी सोलन ने लोगों से अपील की है कि अभी तक कोरोना वायरस का डर खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र पर भी प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि वहां पर कार्यरत उद्योग की ओर से पहले ही कोरोना वायरस के प्रति पूरी सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि उद्योगों में अभी भी क्वारन्टीन सेंटर क्रियाशील है. उन्होंने लोगों से अपील कि है कि जब भी लोग बाजारों में निकले तो सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क का उपयोग करते रहे.
ये भी पढ़ेंः चंबा: तीसा में गहरी खाई में गिरी बस, 8 लोगों की मौत