कसौली/सोलनः धर्मपुर क्षेत्र की प्यास बुझाने के लिए अब गिरि पेयजल योजना की सप्लाई रोजाना आएगी. योजना का पानी रोजाना धर्मपुर को मिलने से काफी हद तक लोगों को पेयजल किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि, जल शक्ति विभाग ने आने वाली गर्मियों को देखते हुए अपील की है कि लोग किफायत से पानी का प्रयोग करें.
बता दें कि धर्मपुर क्षेत्र के लोगों को वर्तमान में पांच से छह दिन बाद पानी की सप्लाई हो रही है. इसका मुख्य कारण पेयजल स्त्रोतों में पानी की कमी आना है. बारिश के न होने के चलते इस बार पेयजल स्त्रोत जल्दी सूख गए हैं. हालांकि, विभाग स्थिति से निपटने के लिए लोकल स्त्रोतों से मोटर चला कर पानी लिफ्ट कर रहा है. उधर, तीन दिन बाद गिरि योजना की सप्लाई मिलने के कारण भी लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब धर्मपुर को रोजाना गिरि योजना की सप्लाई दी जाएगी. इससे धर्मपुर के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा.
धर्मपुर में तीन हजार से अधिक पानी के कनेक्शन
जानकारी के अनुसार धर्मपुर में तीन हजार से अधिक पानी के कनेक्शन हैं. लोगों की प्यास बुझाने के लिए रोजाना धर्मपुर क्षेत्र को लगभग 06 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन विभाग के पास केवल तीन लाख लीटर पानी होता है. पानी की खपत को पूरा करने के लिए विभाग ने अब कमर कस ली है.
सूखने की कगार पर डगरोह पेयजल योजना
धर्मपुर की सबसे पुरानी डगरोह पेयजल परियोजना से 24 घंटे में मात्र 10 से 15 हजार लीटर पानी ही मिल रहा है. इस परियोजना से 6 लाख लीटर पानी रोजाना उठाया जाता था, लेकिन इस बार बारिश के न होने से यह परियोजना सूखने की कगार पर है.
क्या कहना है सहायक अभियंता का
जल शक्ति विभाग उपमंडल धर्मपुर के सहायक अभियंता नरेश कुमार का कहना है कि अब धर्मपुर को रोजाना गिरि योजना की सप्लाई मिलेगी. इससे लोगों को काफी फायदा होगा. वहीं डगरोह पेयजल से मात्र 10 से 15 हजार पानी ही उठ रहा है. उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि पानी की किल्लत व आगामी गर्मियों को देखते हुए किफायत से पानी का प्रयोग करें.
क्या कहना है अधिशासी अभियंता का
जल शक्ति विभाग मंडल सोलन के अधिशासी अभियंता सुमित सूद का कहना है कि धर्मपुर को रोजाना गिरि पेयजल योजना की सप्लाई दी जाएगी. उन्होंने कहा कि बारिश के न होने से पानी के स्त्रोत सूख गए हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी उपचुनाव के लिए हलचल तेज, करगिल हीरो खुशाल ठाकुर ने सीएम से की मुलाकात